Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Salman Khan की बहन अर्पिता खान शर्मा ने कोरोना वैक्सीन की लगवाई पहली डोज, कही ये बात

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 23 May 2021 05:08 PM (IST)

    सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने फैंस से अपील की है कि सभी जाकर अपना वैक्सीनेशन करवाएंl उन्होंने लिखा है अपना वैक्सीनेशन करवाइएl सुरक्षित रहिएl स ...और पढ़ें

    सलमान खान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' हाल ही में रिलीज हुई हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली हैl उन्होंने शनिवार को इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी हैl उन्होंने खुद की एक फोटो शेयर की हैl इसमें वह वैक्सीनेशन बूथ पर नजर आ रही है और कोरोना वायरस का टीका लगवा रही हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोटो शेयर करते हुए अर्पिता खान शर्मा ने लिखा है, 'हम ना सिर्फ अपनी खुद की सुरक्षा बल्कि अपने आसपास के लोगों की सुरक्षा के लिए भी जिम्मेदार हैंl इसमें हमारा परिवार, हमारे दोस्त, हमारे पड़ोसी और हर वह व्यक्ति, जिसके हम संपर्क में आते हैं, वह शामिल हैंl'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma)

    अर्पिता खान शर्मा ने फैंस से अपील की कि वह भी जाकर अपना वैक्सीनेशन करवाएंl उन्होंने लिखा है, 'अपना वैक्सीनेशन करवाइएl सुरक्षित रहिएl स्ट्रांग रहिएl' अर्पिता खान शर्मा 1 महीने पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीl सलमान ने इस बात का खुलासा 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया थाl इसके बाद यह न्यूज़ बड़ी तेजी से वायरल हुई थीl तब अर्पिता खान ने अपने स्वास्थ्य के सुधार को लेकर जानकारी भी दी थीl उन्होंने लिखा था, 'अप्रैल 2021 को मेरा कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आ गया थाl हालांकि मैं एसिंप्टोमेटिक थीl मैंने सभी नियमों का पालन किया और भगवान के आशीर्वाद से अब मैं ठीक हूंl सभी लोग सुरक्षित रहिएl अपना ध्यान रखिएl'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma)

    सलमान खान फिल्म अभिनेता हैl हाल ही में उनकी फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' रिलीज हुई हैl इस फिल्म में उनके अलावा दिशा पाटनी की अहम भूमिका हैl इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया हैl यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई है। सलमान खान कई फिल्मों में नजर आ चुके हैl हालांकि उनकी पिछली कुछ फिल्में अनुमान के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन नहीं कर रही हैl इसमें दबंग 3, रेस 3 और हालिया रिलीज राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई भी शामिल हैl