Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshay Kumar को रोता देख नहीं रुके सलमान खान के भी जज्बात, वीडियो शेयर कर कहा- भगवान हमेशा आपके साथ रहे

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Sat, 17 Dec 2022 10:35 AM (IST)

    सलमान खान और अक्षय कुमार की दोस्ती पूरी इंडस्ट्री में चर्चित है। दोनों ने साथ में कुछ फिल्में भी की हैं। हाल ही में सलमान खान की नजर अक्षय कुमार के वीडियो पर पड़ी जिसे देख वह खुद को रोक नहीं पाए और अपने दोस्त के लिए एक मैसेज छोड़ा।

    Hero Image
    File Photo of Akshay Kumar and Salman Khan

    नई दिल्ली, जेएनएन। सलमान खान और अक्षय कुमार की गिनती इंडस्ट्री के अच्छे दोस्तों में होती है। पब्लिक प्लेटफॉर्म पर एक दूसरे की तारीफ करने से भी दोनों ने कभी परहेज नहीं किया। सलमान अपने अच्छे दोस्तों का साथ देने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने अक्षय कुमार का एक वीडियो देखा, जो उनके दिल को छू गया और इसके लिए उन्होंने अक्षय के लिए प्यारा सा मैसेज भी शेयर किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान ने अक्षय कुमार का जो वीडियो शेयर किया है वह पुराना है। यह वीडियो 'सुपरस्टार सिंगर 2' का है, जब अक्षय अपनी फिल्म 'रक्षा बंधन' को प्रमोट करने पहुंचे थे। इस दौरान शो में उनकी बहन अलका भाटिया का वीडियो प्ले हुआ, जिसमें उन्होंने अक्षय की तारीफ की। अलका भाटिया ने जो कहा उसे सुन अक्षय कुमार अपने आंसू नहीं रोक पाए।

    अक्षय भाटिया ने शेयर किया यह मैसेज

    वीडियो में अलका भाटिया ने कहा, 'मैंने सोचा कि तुझे एक चिट्ठी लिखूं नहीं तो आमने-सामने बड़ा मुश्किल लगता है इमोशनल बातें करना। नहीं तो जब तू मिलेगा तो वही लूडो-ताश खेलेंगे। न मैं कुछ पाउंगी ना ही तू कुछ सुन पाएगा। मैं एक मन की बात करना चाह रही हूं कि राजू हर चीज के लिए थैंक यू। मिडिल क्लास घरों में हमेशा कुछ कमी रहती है। पर मां ने, डैडी ने और फिर तूने कभी उस कमी का पता चलने नहीं दिया। डैडी के जाने के बाद घर में सबसे बड़ा तू ही था। तूने कभी लगने ही नहीं दिया कि डैडी नहीं हैं।'

    'मेरे हर दुख-सुख में मेरे साथ खड़ा रह। मेरा ख्याल रखा। सबका ख्याल रखा। मुझे कभी कुछ खरीदने का लोड ही नहीं लेना पड़ा क्योंकि तू ही सूटकेस भरकर मेरे लिए कपड़े ले आता था। अपने पैरों पर चलना भी तेरे साथ ही सीखा और पैरों पर खड़े होना भी। दोस्त, भाई, बाप...सारे रोल निभाए तूने राजा। तू ख्याल रख अपना।'

    सलमान खान के दिल को छू गया यह इमोशनल वीडियो

    सलमान खान ने जब अक्षय कुमार का यह वीडियो देखा, तो वह खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने अपने दोस्त के लिए मैसेज लिखा, 'मैंने अभी कुछ ऐसी चीज देखी, जिसे देखकर लगा कि मुझे इसे आप सभी के साथ शेयर करना चाहिए। अक्की तुम पर भगवान का आशीर्वाद बना रहे। बहुत ही कमाल हो। इस वीडियो को देखकर बहुत अच्छा लगा। हमेशा फिट रहो, हमेशा काम करते रहो। भाई, भगवान हमेशा आपके साथ रहे।'

    इस वीडियो पर अक्षय कुमार ने उन्हें रिप्लाई किया। उन्होंने लिखा, 'आपका मैसेज पढ़कर बहुत अच्छा लगा। भगवान आपका भी भला करे और आप ऐसे ही चमकते रहें।'

    यह भी पढ़ें: Kuttey First Look: '1 हड्डी और 7 कुत्ते', अर्जुन कूपर की 'कुत्ते' का पहला लुक हुआ जारी, तब्बू ने लूट ली महफिल

    यह भी पढ़ें: Year Ender: 2022 में फेल रहे आमिर, अक्षय और कंगना समेत ये सुपरस्टार्स, बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी फिल्में

    comedy show banner
    comedy show banner