'ग्रीन जोन' में पहुंचे Salman Khan, 'भाईजान' की लेटेस्ट फोटो देख बोले फैंस- आ गया सिकंदर
सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले सेलिब्रिटी में से एक हैं। उनके लुक्स की अक्सर फैंस तारीफ करते हैं। फिल्मों के अलावा शो की होस्टिंग को लेकर भी सलमान खान चर्चा में बने रहते हैं। इन दिनों सलमान खान फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में हैं। शूटिंग के बीच उन्होंने एक फोटो शेयर की है जिस पर फैंस दिल हार बैठे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फैंस के 'भाईजान' यानी सलमान खान अपनी हर फिल्म को लेकर लाइमलाइट में बने रहते हैं। इन दिनों वह 'सिकंदर' फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस मूवी की शूटिंग शुरू हो चुकी है। सलमान खान ने इसी फिल्म की शूटिंग के कारण इस बार बिग बॉस का सीजन होस्ट नहीं किया। सेट से आई कुछ तस्वीरों के बीच सलमान खान ने 'ग्रीन जोन' से अपनी एक फोटो शेयर की है।
सलमान खान ने शेयर की फोटो
सलमान खान (Salman Khan) के हैंडसम लुक्स की अक्सर फैंस तारीफ करते हैं। 50 पार की उम्र में भी उन्होंने अपनी फिटनेस को मेंटेन की हुई है। गुड लुक्स के अलावा एक्टिंग को लेकर भी तारीफें बटोरने वाले सलमान खान ने सोशल मीडिया पर खुद की दाढ़ी में एक फोटो शेयर की है, जिसे देख लोगों ने एक बार फिर उनके हैंडसम लुक्स की तारीफ की है।
यह भी पढ़ें: Salman Khan की मौत की रची गई थी साजिश, पाकिस्तान से आया था हाईटैक हथियार, पुलिस ने किये चौंकाने वाले खुलासे
'ग्रीन जोन' में पहुंचे सलमान खान
'सिकंदर' फिल्म अनाउंसमेंट के टाइम से ही सुर्खियों में है। 18 जून से मूवी की शूटिंग स्टार्ट हो चुकी है। इस बीच सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसे देख फैंस उनके लुक्स पर दिल हार बैठे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'ग्रीन जोन।'
फैंस बोले- आ गया सिकंदर
सलमान की लेटेस्ट फोटो देख एक यूजर ने लिखा, 'सिकंदर आ गया।' एक अन्य ने कमेंट किया, 'सलमान भाई तुमसे ज्यादा सुंदर कोई इंसान पैदा नहीं हो सकता, न था कभी। आप क्या हो ये आप भी नहीं जानते। हम जानते हैं। भाईजान आपको दिल से सलाम।'
बता दें कि एआर मुर्गदास के डायरेक्शन में बनने वाली 'सिकंदर' अगले साल ईद पर रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: सिकंदर' के सेट से आई ये मस्ती भरी तस्वीरें, Salman Khan और रश्मिका मंदाना की फिल्म को लेकर होगी बड़ी घोषणा!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।