Salman Khan के सिक्योरिटी गार्ड ने Aamir के बेटे जुनैद को मारा धक्का, वायरल हो रहा वीडियो
सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हाल ही में आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर के प्रीमियर पर सलमान खान अपने दोस्त को सपोर्ट करने पहुंचे। इस इवेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आमिर के बेटे जुनैद सलमान के पास जाने की कोशिश करते हैं लेकिन सलमान की सुरक्षा टीम उन्हें रोक देती है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले काफी समय से सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी। इसके बाद से उनकी सिक्योरिटी काफी टाइट कर दी गई है। हाल ही में एक्टर को आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर के प्रीमियर पर देखा गया जहां वो अपने प्यारे दोस्त आमिर खान को सपोर्ट करने के लिए आए थे।
टाइट सिक्योरिटी के बीच इवेंट में पहुंचे सलमान खान
इस इवेंट से सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बाद से कई लोग ये सवाल उठाने लगे कि इसमें जुनैद को भी नहीं बख्शा गया? क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से समझते हैं। फिल्म के प्रीमियर में सलमान खान पूरे लाव-लश्कर के साथ आए थे।
यह भी पढ़ें: अगर ‘जवान’ फिल्म में Shah Rukh Khan की जगह Salman Khan होते, तो क्या फिल्म को मिलती सफलता?
अब सलमान खान का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें सलमान को कार्यक्रम स्थल पर जाते हुए देखा जा सकता है, जहां उनकी टीम उन्हें सुरक्षा घेरे में ले जा रही है। सलमान खान के आसपास काफी भीड़ नजर आ रही है। उसी फुटेज में, आमिर के बेटे जुनैद को सलमान तक पहुंचने की कोशिश करते हुए देखा गया, जो कड़ी सुरक्षा के बीच उनके करीब जाना चाह रहे थे।
जुनैद को सलमान खान से नहीं मिलने नहीं दिया
हालांकि, जुनैद की कोशिश विफल हो गई क्योंकि सलमान की सुरक्षा टीम ने अभिनेता से सुरक्षित दूरी सुनिश्चित करने के लिए उसे एक तरफ धकेल दिया। जुनैद ने बॉडीगार्ड से बात करने की कोशिश की लेकिन सलमान खान की टीम ने उन्हें अभिनेता तक पहुंचने नहीं दिया।
View this post on Instagram
ओटीटी प्लेटफॉर्म से किया था डेब्यू
वहीं सलमान खान का चेहरा बिल्कुल गंभीर दिखा और वो बिना इधर-उधर देखे सीधे आगे बढ़ते गए। उन्हें शायद ये भी पता नहीं कि जुनैद उनके पास आना चाह रहे थे। जुनैद खान ने 2024 में डायरेक्ट-टू-ओटीटी रिलीज करते हुए महाराज के साथ अपनी शुरुआत की। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया। इसके बाद उन्होंने रोमांटिक-कॉमेडी लवयापा में देखा गया जिसमें उनके अपोजिट खुशी कपूर नजर आईं। हालांकि, यह फ़िल्म दर्शकों को प्रभावित करने में विफल रही। अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित और एजीएस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स द्वारा निर्मित,इस फिल्म ने दुनिया भर में केवल ₹8.85 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।