अपनी एक्स गर्लफ्रैंड्स को लेकर क्या सोचते हैं Salman Khan? कही ये खुबसूरत बात
Salman Khan ने अपनी एक्स गर्लफ्रैंड्स को लेकर कहा है कि उन्हें उनके साथ दोस्ती करना सबसे अच्छा लगता है। ...और पढ़ें
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड स्टार सलमान खान अपनी फिल्मों और विवादों के साथ साथ अपनी लव स्टोरी के लिए भी काफी सुर्खियों में रहे हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई हीरोइनों के साथ उनका नाम जुड़ा। आज भले ही वो हीरोइनें भले ही सलमान खान को डेट नहीं कर रहीं हो, लेकिन सलमान आज भी उन्हें तरजीह देते हैं। खुद सलमान ने यह बात बताई है कि उन्हें अपनी एक्स गर्लफ्रैंड्स के साथ दोस्ती रखना अच्छा लगता है।
दरअसल, हाल ही में सलमान रियलिटी शो नच बलिए सीजन 9 के ग्रैंड प्रीमियर पर नजर आए, जहां उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रैंड से जुड़ी बात कही। सलमान इस शो को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। इस शो में कई कपल और कई एक्स स्टार कपल्स ने भी हिस्सा लिया।
View this post on Instagram
इस दौरान उर्वशी ढोलकिया अपने एक्स बॉयफ्रैंड अनुज सचदेव के साथ स्टेज पर आईं। दोनों 4 साल तक साथ रहे थे और बाद में अलग हो गए थे, हालांकि अभी उनके बीच कोई कड़वाहट नहीं है। तभी सलमान ने एक्स कपल से कहा कि 'ये इतनी खूबसूरत बात है कि आप दोनों एक्स हैं लेकिन फिर भी आप दोनों के बीच अच्छी बनती है।'
वहीं सलमान भी अपनी भावनाएं शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाए। इस मौके पर सलमान ने भी कहा कि वह भी अपनी एक्स-गर्लफ्रैंड्स से फ्रेंडली रिलेशन रखते हैं। उन्होंने कहा कि यह दुनिया में सबसे खूबसूरत चीज है और उन्हें अपनी किसी भी पूर्व प्रेमिका के साथ फिल्म करने में कोई दिक्कत नहीं है।'
View this post on Instagram
सलमान ने यह भी कहा, 'अगर कुछ लाइफ में आपके साथ किसी तरह का अलगाव हुआ है तो आप एक बार फिर दोबारा साथ भी आ सकते हैं। आप दोस्त बन सकते हैं और काम कर सकते हैं।' बता दें कि फिलहाल सलमान खान फिल्म दबंग 3 के चलते चर्चा में बने हुए हैं, जिसे प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं। हाल ही में सलमान खान की फिल्म भारत ने 200 करोड़ से अधिक की कमाई की थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।