Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुझे फिल्मों में अधिक ड्रामा, रोमांच और रहस्य पसंद नहीं है – सलमान खान

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jun 2018 05:30 PM (IST)

    सलमान खान से एक और इंटरव्यू में जब उनके जीवन पर बायोपिक को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा नहीं।

    मुझे फिल्मों में अधिक ड्रामा, रोमांच और रहस्य पसंद नहीं है – सलमान खान

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई । फिल्म अभिनेता सलमान खान ने मुंबई में फिल्म रेस 3 के लिए दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें फिल्मों में अधिक ड्रामा, रोमांच या रहस्य पसंद नहीं है ।

    गौरतलब है कि उनकी जल्द रिलीज़ होनेवाली फिल्म के पहले के भाग ड्रामा, रोमांच और रहस्य के लिए ही जाने जाते रहे हैं । इस फिल्म के बारे में आगे बताते हुए सलमान खान ने कहा कि आप अगर इन तीनों को मष्तिस्क में रखकर फिल्म देखने जायेंगे तो आप निराश होंगे क्योकि यह वैसी फिल्म ही नहीं है । सलमान खान ने आगे कहा कि जबतक किसी भी फिल्म में रोमांस और इमोशन नहीं होंगे तब तक उस फिल्म के एक्शन का कोई अर्थ नहीं होता और ऐसा करने पर लगता है मानों फिल्म से आत्मा गायब है । वह आगे कहते है कि उन्हें इसलिए यह तीनों भी नहीं पसंद है और उनकी फिल्म में भी इसे कम ही देखने मिलेगा । इस फिल्म को सलमान खान ने म्यूजिकल एक्शन बोनांजा की श्रेणी में रखा है और कहा कि यह इस श्रेणी की फिल्म है । गौरतलब है कि सलमान खान की फिल्म रेस 3 के ट्रेलर और गाने अनुमान पर खरे नहीं उतरे है और उन्हें डर है कि कही इसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर न हो जाए । फिल्म में अधिक रहस्य न रखने का कारण बताते हुए सलमान खान ने कहा कि फिल्म में अधिक रहस्य रखने पर सभी अनुमान लगाने लगते है । कही वह सफल होते है और कही वह असफल होते है । ऐसे में कुछ समय बाद यह बात लोगों को बोर करने लगती हैl इसलिए हमने इसमें संतुलन बनाये रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान से एक और इंटरव्यू में जब उनके जीवन पर बायोपिक को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा नहीं। सलमान से साफ तौर पर अपनी बायोपिक को लेकर ना कहा। आगे सलमान ने कहा कि, मैं हमेशा ओपनली कहता हूं और इसलिए कह रहा हूं कि मैं मुझ पर बायोपिक नहीं चाहता। सलमान खान ने संजय दत्त पर बनी फिल्म संजू का ट्रेलर देखा और इस इंटरव्यू में इस बारे में अपनी बात रखी। सलमान कहते हैं कि, मैंने संजू फिल्म का ट्रेलर देखा जो कि मेरे दोस्त संजय दत्त के जीवन पर आधारित बायोपिक है। लेकिन मुझे लगता है कि, संजय को इस फिल्म में कुछ पोर्शन में खुद होना चाहिए था। खास तौर पर आखिरी पोर्शन में। रणबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार निभाया है जो कि संजय के यंग ईयर्स से लेकर जेल जाने तक का समय है। संजू के लिए मुझे लगता है क्यों पिछले 8 से 10 साल के जीवन को कोई और निभा रहा है। क्योंकि आप इससे न्याय नहीं कर पाएंगे। इसलिए संजू को फिल्म के आखिरी पोर्शन में होना चाहिए था।

    यह भी पढ़ें: चौथे बच्चे के सवाल पर शाहरुख़ खान ने दिया ये दिलचस्प जवाब