Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan Video: जब अवॉर्ड शो में पिता सलीम खान के सामने अपमानित हुए सलमान, गुस्साए दबंग ने यूं लिया बदला

    Salman Khan Reveals Award Show Fraud किसी का भाई किसी की जान को लेकर सलमान खान चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच उन्होंने एक अवॉर्ड शो को लेकर ऐसा खुलासा कर दिया है कि सुर्खियों में आ गए हैं।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Thu, 06 Apr 2023 01:51 PM (IST)
    Hero Image
    Salman Khan Reveals Award Show Fraud, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Salman Khan Reveals Award Show Fraud: सलमान खान बॉलीवुड के दबंग स्टार हैं। दोस्तों के दोस्तों और फैंस के चहेते भाईजान खूब प्यार बटोरते हैं। इन दिनों एक्टर अपनी आगामी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बीच उन्होंने एक अवॉर्ड शो को लेकर ऐसा खुलासा कर दिया कि हर तरफ चर्चा में छा गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दबंग ने झुकने से किया मना  

    सलमान खान लंबे समय बाद मीडिया से रूबरू हुए। इस बीच उन्होंने अवॉर्ड शो के पीछे का काला सच उजागर किया। एक्टर ने फिल्मफेयर जैसे बड़े अवॉर्ड शो का कच्चा-चिट्ठा खोलकर रख दिया है। सलमान ने बताया कि उन्हें झूठ बोलकर अवॉर्ड शो में बुलाया गया और परिवार के सामने अपमानित किया गया। हालांकि, भाईजान भी झुके नहीं और ऐसा बदला लिया कि परेशान करने वाला आजतक याद रखता होगा।

    अवॉर्ड का दिया लालच

    सलमान खान ने इस घटनाक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि उनकी फिल्म मैंने प्यार किया उस वक्त आई थी। जिसे लेकर फिल्मफेयर के ग्रुप एडिटर ने एक्टर से कहा कि तुम अवॉर्ड शो में आ जाओ, हम तुम्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड देने वाले हैं।

    बेटे के लिए सज धज कर पहुंचे सलीम खान  

    खुशी के मारे सातवें आसमान पर बैठ सलमान खान अवॉर्ड शो में पहुंचे। भाईजान के साथ उनके पिता सलीम भी सूट-बूट पहनकर आए कि आज बेटे को इतना बड़ा सम्मान मिलते हुए देखेंगे। उनके साथ पूरा परिवार फिल्मफेयर में पहुंचा और सभी बेहद खुश थे।

    पिता के सामने हुआ अपमान

    दबंग स्टार ने आगे कहा, "जब बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेशन का ऐलान किया गया तो पहले मेरा नाम लिया गया और मैं उठकर अवॉर्ड लेने के लिए खड़ा हो गया। इसके बाद एक और एक्टर का नाम लिया गया, उसके बाद किसी और का नाम...अंत में अवॉर्ड जैकी श्रॉफ को दे दिया गया। ये सब देखकर मैं हैरान था और मेरे पिता ने मुझसे कहा, ये सब क्या है?"

    धोखा खाए सलमान हुए आग बबूला  

    गुस्साए सलमान ने आगे बताया कि वो स्टेज के पीछे गए और वहां उन्होंने एडिटर से कहा, "जैकी श्रॉफ ने परिंदा में अच्छा काम किया होगा, लेकिन आपको मेरे साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था। आप मेरे पिता के दोस्त हैं, आपको मुझे धोखा नहीं देना चाहिए।" एक्टर ने ये भी बताया कि उन्हें उस रात स्टेज पर परफॉर्म भी करना था और ये उनकी पहली स्टेज परफॉर्मेंस थी, लेकिन ऐसा धोखा खाने के बाद उन्होंने डांस करने से साफ मना कर दिया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    ऐसे लिया बदला

    इस पर एडिटर ने सलमान से कहा कि आपको परफॉर्म तो करना पड़ेगा। जब एक्टर नहीं मानें तो एडिटर ने कहा कि वो परफॉर्मेंस के लिए पैसे देने के लिए तैयार है, क्योंकि उस वक्त तक एक्टर्स को अवॉर्ड का लालच देकर परफॉर्म करवाया जाता था और कोई पैसा नहीं दिया जाता था। इसके बाद दबंग ने मोलभाव करना शुरू किया और तब जाकर माने जब तक एडिटर ने फीस बढ़ाकर पांच गुना नहीं कर दी।

    उजागर किया अवॉर्ड शो का कच्चा चिट्ठा

    सलमान खान ने आगे हंसते हुए बताया कि जब ये सारी बातें हो गई तो एडिटर ने अंत में कहा कि हमारे बीच जो बात हुई है, उसे बाहर किसी से मत कहना। इस पर एक्टर ने जवाब दिया- गलत आदमी से कह रहे हो। अब सालों पुरानी इस बात का खुलासा सलमान ने आखिरकार कर ही दिया और अवॉर्ड शो का गंदा चेहरा सबके सामने ला दिया।