Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान खान संग 'येतम्मा' में डांस करने के लिए RRR स्टार राम चरण ने वसूली मोटी फीस?

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Wed, 05 Apr 2023 05:01 PM (IST)

    Know Ram Charan Fees For Salman Khan starrer Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan song Yentamma सलमान खान ने बीते दिन अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान का पांचवा गाना येतम्मा रिलीज किया। सॉन्ग में भाईजान के साथ साउथ एक्टर राम चरण भी नजर आए।

    Hero Image
    Know Ram Charan Fees For Salman Khan starrer Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan song Yentamma, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Know Ram Charan Fees For Salman Khan starrer Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan song Yentamma: सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म का टीजर और गाने पहले ही धमाल मचा रहे हैं। इस बीच सलमान खान ने बीते दिन फिल्म का नया गाना येतम्मा भी जारी कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान का लुंगी डांस

    येतम्मा में सलमान खान बिल्कुल अलग अंदाज में दिखाई दिए। गाने में भाईजान के साथ- साथ साउथ के दो सुपरस्टार भी नजर आए। येतम्मा में सलमान के साथ आरआरआर स्टार राम चरण और तेलुगु स्टार दग्गुबाती वेंकटेश ने मिलकर लुंगी डांस किया। गाने में तीनों साउथ इंडियन लुक में नजर आए और साउथ टच वाले इनके स्टेप्स ने फैंस को इंप्रेस किया।

    मिलियंस में मिले व्यूज

    किसी का भाई किसी की जान के गाने येतम्मा को देशभर में पसंद किया गया। यूट्यूब पर गाने को सिर्फ 24 घंटे 14 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए। गाने में सबसे बड़ा सरप्राइज आरआरआर एक्टर राम चरण थे। एक्टर पिछले कई दिनों से चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में राम चरण ऑस्कर 2023 के कारण सुर्खियों में छाए हुए थे। अब सलमान खान के साथ किसी का भाई किसी की जान में नजर आए। क्या आप जानते हैं कि एक्टर ने येतम्मा में काम करने के लिए कितनी फीस वसूली ?

    राम चरण ने वसूली इतनी फीस

    राम चरण ने सलमान खान की फिल्म के गाने येतम्मा में कैमियो करने के लिए कोई फीस नहीं ली। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राम चरण ने येतम्मा के लिए एक रुपये चार्ज नहीं किया। दरअसल, सलमान खान और राम चरण के पिता चिरंजीवी के बीच गहरी दोस्ती है। इसलिए राम चरण ने किसी का भाई किसी की जान में कैमियो करने के लिए भाईजान से कोई फीस चार्ज नहीं की और एक फैमिली मेंबर की तरह उनका साथ दिया।

    इस दिन रिलीज होगी फिल्म

    किसी का भाई किसी की जान की बात करें तो अब तक फिल्म के पांच गाने रिलीज किए जा चुके हैं। इनमें नैयो लगदा, बिल्ली बिल्ली, फॉलिंग इन लव, बठुकम्मा और येतम्मा शामिल है। अब फैंस सलमान खान की इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। किसी का भाई किसी की जान इस 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)