Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan: सलमान खान की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, एक्टर का लुक देख दिल हार बैठे फैंस

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Wed, 01 Mar 2023 01:10 PM (IST)

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Actor Salman Khan Impresses Fans With His Latest Black And White Look सलमान खान किसी का भाई किसी की जान से पहले फैंस को इंप्रेस करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। अब एक्टर ने अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है।

    Hero Image
    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Actor Salman Khan Impresses Fans With His Latest Black And White Look, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Actor Salman Khan Impresses Fans With His Latest Black And White Look: सलमान खान अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ईद पर रिलीज होने वाली है। थिएटर्स में फिल्म की दस्तक से पहले सलमान प्रमोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस बीच अब उनकी नई तस्वीर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाईजान का ब्लैक एंड व्हाइट लुक

    सलमान खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। दोनों फोटो में एक्टर ब्लैक एंड व्हाइट लुक में नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा- 'ब्लैक एंड व्हाइट।' वहीं, दूसरी फोटो में उन्होंने किसी का भाई किसी की जान के अपकमिंग गाने बिल्ली बिल्ली की जानकारी साझा की।

    यह भी पढ़ें- Billi Billi Teaser: सलमान खान ने रिलीज किया बिल्ली-बिल्ली गाने का टीजर, पूजा हेगड़े संग दिखी खूबसूरत बॉन्डिंग

    View this post on Instagram

    A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

    भाईजान के लुक से इंप्रेस हुए फैंस

    सलमान खान के इस ऑल ब्लैक लुक ने उनके फैंस को इंप्रेस किया। भाईजान की तस्वीर पर फैंस ने दिल खोलकर प्यार लुटाया। पोस्ट पर कमेंट करते हुए एकय फैन ने कहा, 'सलमान खान आप किसी भी कलर में सुपरस्टार ही रहोगे।' एक अन्य फैन ने कहा, 'वर्ल्ड का नंबर वन हैंडमस मेरी जान सलमान खान।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

    इन फिल्मों में नजर आएंगे सलमान

    सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो किसी का भाई किसी की जान के अलावा सलमान खान के पास टाइगर 3 भी है। किसी का भाई किसी की जान इस साल ईद के मौके पर यानी 21 अप्रैल 2023 को रिलीज की जाएगी। फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा।

    भाईजान का साउथ डेब्यू

    टाइगर 3 की बात करें तो ये टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है, जो रॉ एजेंट टाइगर और आईएसआई एजेंट जोया के साथ आगे बढ़ेगी। टाइगर 3 में सलमान खान और कटरीना कैफ के साथ इमरान हाशमी भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। हाल ही में सलमान ने चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर के साथ साउथ में भी डेब्यू किया है।

    यह भी पढ़ें- Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Song: सलमान खान ने बताया- कब आएगा नया गाना, वीडियो देख चौंके लोग