Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सतीश कौशिक को याद कर इमोशनल हुए Salman Khan, 'पटना शुक्ला' की स्क्रीनिंग में कहा- 'वो हमारे करीब थे...'

    Salman Khan रवीना टंडन स्टारर फिल्म पटना शुक्ला (Patna Shuklla) के स्क्रीनिंग में पहुंचे। फिल्म की स्क्रीनिंग में अभिनेता ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी। इसी बीच अभिनेता को सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की भी याद आई। सलमान को-स्टार रह चुके सतीश को याद कर भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि वह उनके बहुत करीब थे। जानिए इस बारे में।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Fri, 29 Mar 2024 01:07 PM (IST)
    Hero Image
    सलमान खान को पटना शुक्ला की स्क्रीनिंग में याद आए सतीश कौशिक। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सतीश कौशिक (Satish Kaushik) सिनेमा जगत का वो सितारा थे, जिन्होंने अपनी कॉमेडी से करोड़ों के चेहरे पर मुस्कान लाई। मिस्टर इंडिया के कैलेंडर बनने से लेकर दीवाना मस्ताना में पप्पू पेजर बनने तक, सतीश कौशिक ने अपने अलग-अलग अवतार से दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई। पिछले साल 66 साल की उम्र में अभिनेता का निधन हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सतीश कौशिक का निधन सिनेमा जगत के लिए किसी शॉक से कम नहीं था। हाल ही में, अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने को-स्टार के जाने पर भावुक होते नजर आए। उन्होंने सतीश को याद करते हुए कहा कि वह उनके बहुत करीब थे।

    सलमान खान ने सतीश को किया याद

    दरअसल, सलमान खान गुरुवार को 'पटना शुक्ला' की स्क्रीनिंग में पहुंचे। अभिनेता ने मीडिया से बातचीत में सतीश कौशिक के बारे में बात की है। उन्होंने कहा, "यार वो हमारे बहुत क्लोज थे और सबसे अमेजिंग चीज यह है कि उन्होंने अपनी हर, जो-जो प्रोजेक्ट पर वो काम कर रहे थे, वो सब उन्होंने खत्म कर दिए। किसी का भाई किसी की जान में भी वो थे।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Salman Khan Turkiye 🇹🇷 (@beingsalmankhantrky)

    यह भी पढ़ें- 'हिंदुस्तान को मिलेगी ईदी,' BMCM के ट्रेलर को लेकर Salman Khan हुए एक्साइटेड, कर दी बड़ी भविष्यवाणी

    रिलीज हुई सतीश कौशिक की मूवी

    'पटना शुक्ला' (Patna Shuklla) सतीश कौशिक के निधन के बाद रिलीज हुई फिल्मों में से एक हैं। इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता ने एक जज का किरदार निभाया है। लीगल ड्रामा में रवीना टंडन (Raveena Tandon) मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 29 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार (Disney Hotstar Movies) पर रिलीज हो गई है।

    मालूम हो किकि 1996 में बेटे के निधन के बाद सतीश और उनकी पत्नी 2012 में फिर से माता-पिता बने थे। सरोगेसी के जरिए दोनों ने एक बेटी का स्वागत किया था। 9 मार्च 2023 को सतीश कौशिक का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। आखिरी बार उन्हें जावेद अख्तर और शबाना आजमी के साथ होली मनाते हुए देखा गया था।

    यह भी पढ़ें- रुलाएगी और सोशल मैसेज भी देगी Salman Khan की अपकमिंग मूवी, 'गजनी' डायरेक्टर ने फिल्म कहानी का खोला राज