Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'प्रेम रतन धन पायो' के टाइटल सॉन्ग में दिखे डबल सलमान

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 15 Oct 2015 12:57 PM (IST)

    सलमान खान की आने वाली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के ट्रेलर और एक के बाद एक रिलीज हो रहे गानों ने फैंस की बेसब्री को और बढ़ा दिया है। अब सलमान ने फिल्म का टाइटल सॉन्ग रिलीज किया है। इस गाने

    Hero Image

    मुंबई। सलमान खान की आने वाली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के ट्रेलर और एक के बाद एक रिलीज हो रहे गानों ने फैंस की बेसब्री को और बढ़ा दिया है।

    ऋषि कपूर ने नीतू से लिखवाया था गर्लफ्रेंड को 'लव लेटर'

    अब सलमान ने ट्विटर पर फिल्म का टाइटल सॉन्ग रिलीज किया है। इस गाने में सलमान दो अवतार में नजर आ रहे हैं। एक में वो भोले-भाले और मस्ती करते दिख रहे हैं तो दूसरे अवतार में मूछों वाले शांत और गंभीर व्यक्ति के अंदाज में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाने में सोनम कपूर भी बेहद बबली अंदाज में नजर आ रही हैं। गाने का म्यूजिक काफी अच्छा है और सिंगर पलक मुच्चल ने सोनम को अपनी आवाज दी है।

    सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी 'प्रेम रतन धन पायो' इस साल 12 नवंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में स्वरा भास्कर, दीपक डोबरियाल, नील नितिन मुकेश, अनुपम खेर और अरमान कोहली भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

    देखिए सलमान ने इस हीरोइन को सबके सामने कर डाला किस