Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gadar 2: 'ढाई किलो का हाथ...', सनी देओल के मुरीद हुए सलमान खान, 'गदर 2' के ओपनिंग कलेक्शन का कर दिया खुलासा!

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Fri, 11 Aug 2023 10:52 PM (IST)

    Salman Khan On Gadar 2 सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 ने थिएटर्स में गर्दा उड़ा दिया। पहले दिन गदर 2 को देखने वालों की थिएटर्स में भीड़ दिखी। फिल्म को खूब सराहना मिल रही है। अब सलमान खान ने भी सनी देओल की मूवी की जमकर तारीफ की है। यहां देखिए सल्लू मियां का लेटेस्ट पोस्ट।

    Hero Image
    Gadar 2 को लेकर सलमान खान ने कह दी ये बड़ी बात। Photo-Twitter

     नई दिल्ली, जेएनएन। Salman Khan On Gadar 2: साल 2001 में रिलीज हुई 'गदर एक प्रेम कथा' के सीक्वल 'गदर 2' (Gadar 2) ने आखिरकार थिएटर्स में तहलका मचा दिया। 22 साल बाद फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। सनी देओल की मूवी को दर्शकों और क्रिटिक्स से भर-भरकर तारीफें मिल रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेलिब्रिटीज भी सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'गदर 2' की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं। अब सलमान खान (Salman Khan) ने भी 'गदर 2' की तारीफ करते हुए एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जैसा कि आप जानते हैं कि सलमान खान और सनी देओल अच्छे दोस्त हैं। दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम भी किया है। आइए, आपको बताते हैं कि सलमान ने 'गदर 2' के बारे में क्या है।

    सलमान खान ने गदर 2 को लेकर कही ये बात

    सलमान खान ने सोशल मीडिया पर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' का पोस्ट शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "ढाई किलो का हाथ 40 करोड़ की ओपनिंग के बराबर है। सनी पाजी ने धमाल मचा दिया। गदर 2 की पूरी टीम को बधाई।"

    टकराव के बावजूद चला सनी देओल का जलवा

    11 अगस्त को रिलीज हुई 'गदर 2' के साथ अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' (OMG 2) का क्लैश हुआ, लेकिन इसके बावजूद सनी देओल की फिल्म पर कोई असर नहीं पड़ा। मूवी को लेकर ऐसी दीवानगी दिखी कि लोग थिएटर्स में हैंडपंप और कुल्हाड़ी लेकर फिल्म देखने आये थे। फुल एक्शन मोड में दिखे सनी देओल की दहाड़ से पूरा थिएटर हिल गया था।

    पहली फिल्म में जहां सनी देओल अपनी पत्नी सकीना (अमीषा पटेल) को लेने पाकिस्तान गये थे। 'गदर 2' में सनी देओल अपने बेटे जीते (उत्कर्ष शर्मा) को पाकिस्तान से वापस लाने के लिए दुश्मनों से लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। मूवी की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आई। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है।