Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एशा देओल ने 'गदर 2' को किया प्रमोट, भाई सनी देओल के लिए ये बड़ी बात

    By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News Network
    Updated: Fri, 11 Aug 2023 05:24 PM (IST)

    Esha Deol On Gadar 2 सनी देओल स्टारर मोस्ट अवेडेट फिल्म गदर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। एडवांस बुकिंग और ऑडियंस रिएक्शन के अनुसार ये अनुमान लगाया जा सकता है कि निर्देशक अनिल शर्मा की ये फिल्म बंपर ओपनिंग करेगी। इस बीच सनी देओल की बहन एशा देओल ने अपने भाई की फिल्म को प्रमोट करते हुए फैंस से खास गुजारिश की है।

    Hero Image
    एशा देओल ने गदर 2 को किया प्रमोट (Photo Credit- Esha Deol Twitter)

     नई दिल्ली जेएनएन: 22 साल के लंबे इंतजार के बाद सनी देओल स्टारर फिल्म 'गदर 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। डायरेक्टर अनिल शर्मा की इस फिल्म को लेकर फैंस की बीच काफी जबरदस्त हाइप देखने को मिल रहा है। बंपर एडवांस बुकिंग करने वाली गदर 2 की ओपनिंग डे की कमाई छप्पर फाड़ हो सकती है। इस बीच अब सनी देओल की बहन एशा देओल अपने भाई की फिल्म के प्रमोशन के लिए मैदान में उतर आई हैं। एशा ने गदर 2 को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एशा देओल ने 'गदर 2' के लिए लिखी बड़ी बात

    शुक्रवार को गदर 2 की रिलीज पर एशा देओल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि- आइए आज शेर की दहाड़ को सुनें और बुलदिंयों की ऊंचाईं तक पहुंचें, आपको ढ़ेर सारी शुभकानाएं"। एशा के ट्वीट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अपने भाई की फिल्म को देखने को लिए फैंस से खास गुजारिश कर रही हैं।

    मालूम हो कि एशा देओल सनी देओल के पिता धर्मेंद्र और दूसरी मां यानी हेमा मालिनी की बड़ी बेटी हैं. हालांकि कई मौके पर देखा गया है कि इन बहन-भाई के बीच किसी भी तरह का कोई फर्क नजर नहीं आता है, बल्कि ये एक दूसरे के लिए हमेशा से सपोर्ट में खड़े नजर आए हैं।

    ओपनिंग डे पर 'गदर 2' उड़ाएगी गर्दा

    एडवांस बुकिंग को देखते हुए जैसा अनुमान लगाया जा रहा था कि निर्देशक अनिल शर्मा की 'गदर 2' रिलीज के पहले दिन ताबड़-तोड़ कमाई करेगी, ठीक उसी हिसाब से मूवी के शो हाउसफुल चल रहे हैं। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प रहेगा की 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर कितने करोड़ का कारोबार करेगी।

    लेकिन जिस तरह का रिस्पॉन्स सोशल मीडिया पर सनी देओल की फिल्म को मिल रहा है, उससे ये कहा जा सकता है कि ये मूवी इस साल की सुपरहिट फिल्मों में शुमार हो सकती है।