Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anant Ambani Engagement: अनंत-राधिका की सगाई में भतीजी संग पहुंचे सलमान खान, इस फिल्म से डेब्यू करेंगी अलिजेह!

    Anant Ambani-Radhika Merchant Engagement देश के सबसे अमीर घराने से आने वाले अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट के साथ गुरुवार को सगाई हो गई। उनकी सगाई में कई सितारों व नामी हस्तियों ने शिरकत की जिनमें एक नाम सलमान खान का भी शामिल है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Fri, 20 Jan 2023 01:09 PM (IST)
    Hero Image
    Salman Khan with Niece Alizeh at Anant Amabni Engagement

    नई दिल्ली, जेएनएन। Anant Ambani-Radhika Merchant Engagement: देश के सबसे बड़े अमीरजादों में गिने जाने वाले मुकेश के परिवार में इन दिनों जश्न का माहौल है। 19 जनवरी को उनके छोटे बेटे अनंत की राधिका मर्चेंट के साथ सगाई हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकेश अंबानी के बंगले एंटिलिया में अनंत और राधिका की ग्रैंड इनगेजमेंट सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत कर पार्टी में चार चांद लगा दिया। सलमान खान भी अपनी भतीजी के साथ अनंत-राधिका को सगाई की बधाई देने पहुंचे थे।

    अलिजेह के साथ पहुंचे सलमान

    अनंत-राधिका की सगाई में सलमान खान अपनी बहन अलवीरा अग्नीहोत्री की बेटी अलिजेह के साथ पहुंचे थे। अलवीरा ने निर्माता-निर्देशक अतुल अग्नीहोत्री से शादी की है। इस शाही पार्टी में सलमान खान पूरे स्वैग में एंट्री करते देखे गए। उन्होंने अपने लुक को बिलकुल सिंपल रखा।

    नेवी ब्लू सिल्क कुर्ते में सलमान खान हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे थे। वहीं, उनकी भतीजी अलिजेह ने ऑफ व्हाइट कलर के स्टालिश लहंगे में पार्टी में शिरकत की।

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    मामा-भतीजी ने जमकर दिए पोज

    सलमान खान ने एंट्री लेने के बाद अलिजेह के साथ पैपराजी को कई पोज दिए। सलमान की वॉकिंग स्टाइल फैंस को काफी ज्यादा पसंद आई। अलिजेह के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी समय से चर्चा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बुधिया सिंह: बॉर्न टू रन' के नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्ममेकर सोमेंद्र पाधी के निर्देशन में उनकी पहली मूवी रिलीज होगी।

    कौन हैं राधिका मर्चेंट

    अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने पिछले साल दिसंबर में राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथ मंदिर में रोका सेरेमनी की थी। अंबानी परिवार की होने वाली बहू बहुत ही जाने माने परिवार से ताल्लुक रखती हैं। राधिका मर्चेंट एनकॉर हेल्थकेयर (Encore Healthcare) के सीईओ अरबपति विरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं।

    यह भी पढ़ें: Anant Radhika Video: मुकेश अंबानी की होने वाली बहू राधिका ने सगाई में कुछ ऐसा, हर तरफ हो रही है तारीफ

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: टीना की बात सुन सातवें आसमान पर पहुंचा काम्या पंजाबी का गुस्सा, बोलीं- तुम औरतों की इज्जत...