सलमान खान की Sikandar में इस सुपरस्टार का कैमियो, 2 मिनट के रोल के लिए सालों बाद पर्दे पर दिखी झलक
इस वक्त हर किसी की नजरें सलमान खान (Salman Khan) स्टारर सिकंदर (Sikandar) पर टिकी हुई हैं। सोशल मीडिया पर लगातार लोग फिल्म देखने के बाद इसके रिव्यूज शेयर कर रहे हैं। कुछ लोग फिल्म को सुपरहिट बता रहे हैं। इस बीच फिल्म में एक खास कैमियो देखने को मिल रहा है जिसकी शायद ही किसी ने उम्मीद की थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' (Sikandar) रिलीज के साथ ही छा गई है। फर्स्ट शो देखने के लिए भी सलमान के फैंस थिएटर पहुंच रहे हैं। हालांकि रिलीज के साथ ही सलमान फिल्म ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया है। फिल्म बॉलीवुड की पहली फिल्म बन गई है, जिसे इतने बड़े लेवल पर रिलीज किया गया है। इसी बीच मूवी से एक स्पेशल कैमियो की जानकारी सामने आ रही है।
सिकंदर से हुई दिग्गज अभिनेता की पर्दे पर वापसी
सलमान खान की सिकंदर में आपने रश्मिका मंदाना, प्रतीक बब्बर और शरमन जोशी जैसे कलाकारों का नाम सुना होगा। मगर इनके अलावा फिल्म में एक कलाकार और कास्ट किए गए हैं जो काफी लंबे समय के बाद पर्दे पर नजर आ रहे हैं। जिस अभिनेता की हम बात कर रहे हैं उनका नाम है संजय कपूर (Sanjay Kapoor)। जी हां, संजय कपूर ने सिकंदर में कैमियो रोल प्ले किया है।
मूवी में उन्होंने एक पिता का किरदार निभाया है जो कहानी का एक अहम हिस्सा है। संजय कपूर लंबे समय के बाद पर्दे पर नजर आ रहे हैं। इससे पहले एक्टर मर्डर मुबारक जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
ये भी पढ़ें- Sikandar Review: नया डायरेक्टर, तकदीर पुरानी! क्या है Salman Khan की 'सिकंदर' की कहानी?
ऑनलाइन पायरेसी का शिकार हुई सिकंदर
इसके अलावा खबर आ रही थी कि सिकंदर रिलीज होने के कुछ घंटो में हा ऑनलाइन पाइरेसी का शिकार हो गई है। ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने फिल्म के लीक होने की खबर एक्स (X) अकाउंट पोस्ट के जरिए दी थी। कोमल नाहटा ने बताया कि रिलीज से एक दिन पहले यानी 29 मार्च को यह फिल्म लीक हो गई है।
Photo Credit- Instagram
जब कोई फिल्म पाइरेसी का शिकार होती है, तो इसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर पड़ता है। सबसे ज्यादा नुकसान मेकर्स को उठाना पड़ता है, क्योंकि फिल्म को बनाने में करोड़ों रुपये खर्च होते हैं।
बॉक्स ऑफिस पर मोहनलाल से होगी टक्कर
सिकंदर के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म पृथ्वीराज सुकुमारन से होने वाली है। फिल्म 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसने 2 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। खबर लिखे जाने तक रिलीज के तीसरे दिन मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 13.62 करोड़ की कमाई की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।