सलमान खान के बॉडीगार्ड Shera के पिता का हुआ निधन, कैंसर से हारे जिंदगी की जंग
Shera Father Died सुपरस्टार सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को लेकर इस वक्त एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि शेरा के पिता का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के चलते वह जिंदगी की जंग हार गए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी फिल्म सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के बॉडीगार्ड और करीबी शेरा पर इस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शेरा (Shera Father Died) के पिता सुंदर सिंह जॉली का 88 साल का उम्र में निधन हो गया है। लंबे समय से वह कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके चलते अब उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
अपने पिता के निधन की जानकारी शेरा ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए दी है। इसके अलावा उनकी अंतिम यात्रा की डिटेल्स भी शेयर की है।
नहीं रहे शेरा के पिता
90 के दशक शेरा सलमान खान के पर्सनल बॉडीगार्ड के तौर पर काम कर रहे हैं। उनकी पहचान भी एक फिल्मी सितारे जैसी हो गई है। अब जब शेरा के जीवन का सबसे कठिन पल आया है, तो उसकी चर्चा होनी बनती है। दरअसल एनडीटीवी की खबर के अनुसार शेरा ने एक आधिकारिक बयान लिखते हुए बताया है-
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
यह भी पढ़ें- Salman Khan नहीं शेरा को उनके लिए इस एक्टर ने किया था Hire, बाद में यूं बना स्ट्रॉन्ग बॉन्ड
मेरे पुज्यनीय पिताजी श्री सुंदर सिंह जॉली अब इस दुनिया में नहीं रहे और वह परलोक सिधार गए हैं। उनकी अंतिम यात्रा आज शाम 4 बजे से मेरे निज आवास 1902 द पार्क लग्जरी रेजिडेंसेज लोखंडवाला बैक रोड के पास ओशिवारा अंधेरी वेस्ट मुंबई से निकलेगी। इस तरह से शेरा ने अपने पिता के निधन को लेकर अहम जानकारी दी है।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
माना जा रहा है कि सुपरस्टार सलमान खान भी शेरा के पिता की अंतिम यात्रा में शामिल हो सकते हैं। इसकी वजह ये है कि शेरा भाईजान के बेहद करीब है और वह कई मौके पर इस बात की जानकारी दे चुके हैं कि वह उन्हें अपने परिवार का खास सदस्य मानते हैं। इतना ही नहीं अरबाज खान और सोहेल खान भी इस दुख की घड़ी में शेरा का दुख बांटते हुए नजर आ सकते हैं।
इस साल मनाया था पिता का 88वां जन्मदिन
बीते 21 मार्च को शेरा ने अपने पिता सुंदर सिंह जॉली का 88वां जन्मदिन मनाया था। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर फैमिली संग तस्वीरों को शेयर किया था। तब शेरा को ये क्या पता था कि ये उनके पिता का आखिरी जन्मदिन होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।