Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Good News : बिना शादी के पिता बनेंगे Salman Khan, सरोगेसी पर कर रहे विचार

    Salman Khan Opting for surrogacy अगर आप सलमान खान के फैन हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है।

    By Nazneen AhmedEdited By: Updated: Fri, 10 May 2019 08:05 AM (IST)
    Good News : बिना शादी के पिता बनेंगे Salman Khan, सरोगेसी पर कर रहे विचार

    नई दिल्ली, जेएनएन। अगर आप सलमान खान (Salman Khan) के फैन हैं तो एक सवाल आपके दिमाग में जरूर घूमता होगा कि सलमान खान कब शादी करेंगे? लेकिन इस सवाल का जवाब आज तक किसी को नहीं मिला। लेकिन अब सलमान के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। सलमान शादी कब करेंगे इसके बारे में तो पता नहीं पर वो पिता बनने के बारे में जरूर विचार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, आपने एक दम ठीक पढ़ा। सलमान पिता बनने के बारे में विचार कर रहे हैं वो बिना शादी करे। एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक सलमान सरोगेसी के जरिए पिता बनने पर विचार कर रहे हैं। वैसे ये बात किसी से छिपी नहीं है कि सलमान खान को बच्चे कितने पसंद हैं। बच्चों के लिए उनका प्यार कई मौकों पर देखने को मिला है। अब क्योंकि सलमान का शादी करने को लेकर अभी तक कोई विचार नहीं है इसलिए वो सेरेगेसी के जरिए पिता बनने पर विचार कर रहे हैं।

    अगर सलमान सेरेगेसी के जरिए पिता बनते हैं तो ऐसा करने वाले वो पहले एक्टर नहीं होंगे। इससे पहले शाहरुख खान, करण जौहर, एकता कपूर, सनी लियोनी भी सेरेगसी के जरिए पेरेंट बने हैं। वैसे आपके बता दें कि सलमान की उम्र 53 साल है। वर्क फ्रंट की बात करें तो दबंग खान की फिल्म ‘भारत’ ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ लीड रोल में होंगे। फिल्म का ट्रेलर, कई पोस्टर और तीन गाने रिलीज किए जा चुके हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Shaadi waala Desi gaana for this electronic zamana 💃#AitheyAaSong (Full Song Link in bio) @bharat_thefilm @aliabbaszafar @atulreellife #BhushanKumar @katrinakaif @tabutiful @apnabhidu @sonalikul @dishapatani @whosunilgrover @norafatehi @iaasifsheikhofficial @vishaldadlani @shekharravjiani @akasasing @neetimohan18 @imkamaalkhan @kamil_irshad_official @vaibhavi.merchant @nikhilnamit @reellifeproduction @skfilmsofficial @tseries.official

    A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Ishqe-di-chashni #ChashniSong (Full Song Link in bio) @bharat_thefilm @aliabbaszafar @atulreellife #BhushanKumar @katrinakaif @tabutiful @apnabhidu @sonalikul @dishapatani @whosunilgrover @norafatehi @iaasifsheikhofficial @vishaldadlani @shekharravjiani #AbhijeetSrivastava @kamil_irshad_official @vaibhavi.merchant @nikhilnamit @reellifeproduction @skfilmsofficial @tseries.official

    A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप