Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tiger 3: सबसे खतरनाक होगा 'टाइगर' का मिशन, रिलीज से पहले ही सलमान खान ने फिल्म की कहानी पर दे डाला ये अपडेट!

    Salman Khan On Tiger 3 साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि टाइगर 3 में क्या खास होगा। अब सलमान खान ने फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है जिसने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। जानिए फिल्म में क्या खास होने वाला है।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Fri, 06 Oct 2023 01:24 PM (IST)
    Hero Image
    Tiger 3 का एक्शन सीन को बच्चों जैसे देख रहे थे सलमान खान। Photo - Instagram

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Salman Khan On Tiger 3: सलमान खान 6 साल बाद फिर से 'टाइगर' बनकर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए एकदम तैयार बैठे हैं। जब से 'टाइगर' की तीसरी किश्त का एलान किया गया है, फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। हाल ही में, मूवी के टीजर ने धमाका कर दिया था। अब फैंस मूवी के ट्रेलर के इंतजार में बैठे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच सलमान खान ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए 'टाइगर 3' से जुड़ा एक अपडेट शेयर किया है। सलमान ने बताया है कि उनकी आगामी फिल्म में एक्शन इतना जबरदस्त होगा कि ऑडियंस की आंखें फटी रह जाएंगी। यही नहीं, एक्टर का यहां तक कहना है कि वह बच्चों की तरह एक्शन सींस को देख रहे थे।

    यह भी पढ़ें- Leo Trailer Twitter Review: 'लियो' के ट्रेलर ने यूट्यूब पर मचाया तहलका, मगर फैंस के बीच क्यों है नाराजगी?

    टाइगर 3 पर क्या बोले सलमान खान?

    सलमान खान ने एक लेटेस्ट स्टेटमेंट जारी कर कहा कि 'टाइगर 3' में एक्शन का ग्राफ पिछली फिल्मों से काफी ज्यादा बड़ा होगा। उन्होंने कहा, "लोगों ने 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है' और YRF स्पाई यूनिवर्स की कई फिल्में देखी हैं। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि इस बार कुछ नया और यूनिक हो। 'टाइगर 3' फुल एक्शन से भरपूर होगी। इसे शानदार होना ही थी, क्योंकि कोई और ऑप्शन नहीं था।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

    टाइगर 3 में होगा सलमान खान का खतरनाक मिशन

    सलमान खान ने अपने स्टेटमेंट में 'टाइगर 3' की कहानी के बारे में भी अपडेट किया है। उनका कहना है कि इस बार टाइगर सबसे खतरनाक मिशन पर जाएगा, जो जोखिम भरा होगा। सलमान ने कहा, "फिल्म और ट्रेलर से अनएक्सपेक्टेड चीजों की उम्मीद करें और एक एक्शन एंटरटेनर के लिए तैयार हो जाएं, जिसकी स्टोरीलाइन वाकई इंटेंस होगी। मुझे 'टाइगर 3' की कहानी बहुत अच्छी लगी। यह निश्चित रूप से टाइगर का सबसे खतरनाक मिशन है और उसे हर एक मौका पाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालनी होगी।" 

    कब आएगा टाइगर 3 का ट्रेलर?

    मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म 'टाइगर 3' का ट्रेलर 16 अक्टूबर को रिलीज होगा। वहीं, फिल्म दिवाली के दिन सिनेमाघरों में तहलका मचाएगी। सलमान खान के साथ लीड रोल में कटरीना कैफ (Katrina Kaif) हैं। 'एक था टाइगर' (2012) और 'टाइगर जिंदा है' (2017) बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी।

    यह भी पढ़ें- क्या सच में Sushant Singh Rajput को ड्रग्स सप्लाई करती थीं रिया चक्रवर्ती? जाने इस सवाल पर क्या बोली एक्ट्रेस