Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dono Screening: सनी देओल के बेटे राजवीर देओल की फिल्म देखने पहुंचे सलमान खान से लेकर आमिर खान समेत ये सितारे

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Thu, 05 Oct 2023 11:54 PM (IST)

    Dono Screening राजवीर देओल ( Rajveer Deol ) भी आज यानी 5 अक्टूबर को अपना बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं। इस मूवी में उनके साथ पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमा (Paloma) ने भी अपना डेब्यू किया है। गुरुवार सुबह ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो वहीं देर रात फिल्म मेकर्स ने मुंबई में इसकी खास स्क्रीनिंग जिसमें देओल परिवार के अलावा इंडस्ट्री के कई बड़े-बड़े सेलेब्स शामिल हुए।

    Hero Image
    Film Dono Screening, Salman Khan, Aamir Khan

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dono Screening: सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल (Rajveer Deol) भी आज यानी 5 अक्टूबर को  अपना बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं। राजवीर देओल ने फिल्म 'दोनों' (Dono) इंडस्ट्री में कदम रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मूवी में उनके साथ पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमा (Paloma) ने भी अपना डेब्यू किया है। गुरुवार सुबह ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो वहीं देर रात फिल्म मेकर्स ने मुंबई में इसकी खास स्क्रीनिंग, जिसमें देओल परिवार के अलावा इंडस्ट्री के कई बड़े-बड़े सेलेब्स शामिल हुए। आइए जानते हैं राजवीर और पालोमा की डेब्यू फिल्म देखने कौन-कौन पहुंचे।

    यह भी पढ़ें- Dono Movie review: सनी देओल के बेटे राजवीर देओल की अभिनय पारी का आगाज, क्या पिता की तरह मचाया 'गदर'?

    दोनों की कास्ट

    सबसे पहले बात करते हैं फिल्म की कास्ट यानी राजवीर देओल और पलोमा ढिल्लों की। इस खास मौके पर सेलेब्स कुछ इस अंदाज में नजर आए। दोनों ने फिल्म डायरेक्टर के साथ पोज दिए।

    सनी देओल

    राजवीर देओल और पालोमा ढिल्लों की फिल्म देखने देओल परिवार न आए ऐसा हो नहीं सकता। सनी देओल बेटे को पूरा सपोर्ट कर रहे है। इस खास मौके पर सनी देओल कुछ इस अंदाज में नजर आए। इस मौके पर एक्टर  ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्लू जींस और ब्लू ब्लेजर पहने हुए नजर आए। सनी देओल ने रेड कार्पेट पर अपनी दोनों बेटों के साथ जमकर पोज दिए।

    बॉबी देओल

    बेटे राजवीर देओल की फिल्म देखने बॉबी अपने वाइफ और बेटे दोने के साथ इस स्क्रीनिंग में शामिल हुए।

    सलमान खान

    राजवीर देओल और पालोमा ढिल्लों की फिल्म‘दोनों’ में सलमान खान भी शामिल हुए। इस दौरान एक्टर ऑल ब्लैक लुक में नजर आए।

     पूनम ढिल्लों

    बेटी पालोमा की फिल्म देखने  पूनम अपने बेटे संग पहुंची।  रेड कार्पेट पर पालोमा ने मां  और भाई के पोज दिए।

    आमिर खान

    इस मौके पर आमिर खान अपने बेटे संग नजर आए। बाप-बेटे की जोड़ी देख वहां मौजूद सभी के चेहरे पर स्माइल आ गई।

    अनुपम खेर

    राजवीर देओल और पालोमा ढिल्लों की फिल्म देखने अनुपम खेर भी शामिल हुए।

    अभय देओल

    भतीजे को फूल सपोर्ट करने चाचा अभय देओल भी इस स्क्रीनिंग में शामिल हुए।

    यह भी पढ़ें- Rajveer Deol और Paloma की फिल्म 'दोनों' को लेकर मेकर्स का धांसू प्लान, टिकट पर मिल रहा है ये खास ऑफर