Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एक्ट्रेस को दुल्हनियां बनना चाहते थे Salman Khan, शादी के लिए घर भिजवाया था प्रस्ताव

    Updated: Sat, 15 Jun 2024 08:16 AM (IST)

    Salman Khan इंडस्ट्री को वो सुपरस्टार हैं जो अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। खासतौर पर उनकी शादी (Salman Khan Wedding) को लेकर सुर्खियां काफी तेज रहती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान बी टाउन की एक्ट्रेस के घर शादी का प्रस्ताव भिजवा चुके हैं। आइए इस मामले को विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    जानिए किस एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे सलमान खान (Photo Credit-X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) की शादी को लेकर काफी वक्त से चर्चाएं चली आ रही हैं। 58 साल के सलमान ने अब तक शादी नहीं की है और ऐसा लगता है कि शायद अब वह कभी शादी करें। हालांकि ऐसा नहीं है कि इससे पहले कभी उनका मन शादी  (Salman Khan Wedding) के लिए न हुआ हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस पर सलमान का दिल आ गया था और वह उन्हें अपनी दुल्हनियां बनाने चाहते थे।लेकिन बात कैसे खराब हुई और वो कौन-सी अभिनेत्री हैं, जिनसे सलमान खान मैरिज करना चाहते थे। आइए इन सब को इस लेख में जानते हैं। 

    इस अदाकारा को हमसफर बनना चाहते थे सलमान 

    सलमान खान की निजी जिंदगी की कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं रही है। यूं तो उनकी जिंदगी में कई अदाकाराएं आईं और गई हैं, जिनसे सलमान का नाम जुड़ा। लेकिन 90 की दशक की सुपरस्टार जूही चावला (Juhi Chawla) वो अभिनेत्री रहीं, जिनसे सलमना खान शादी करना चाहते। 

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: सलमान खान के आउट होते ही मेकर्स ने खेला बड़ा दांव, भाईजान के इस करीबी की शो में होगी एंट्री?

    साल 1992 में आईटीएमबी को दिए एक इंटरव्यू में अभिनेता ने इस मामले को खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया- मैं उनसे शादी करना चाहता हूं, वो काफी अच्छी हैं। लेकिन उनके पिता इसके लिए राजी नहीं हैं, मैंने इस मामले पर उनसे बात भी की है, पर मैं नहीं जानता कि वह क्या चाहते हैं, जो वो इसके लिए तैयार नहीं हैं। 

    इस तरह से सलमान खान ने जूही चाहवा संग शादी को लेकर अपनी दिल की बात कही थी। इसके बाद बिग बॉस शो के दौरान भी सलमान जूही के सामने इस बात का खुलासा कर चुके हैं। मालूम हो कि 1995 में जूही चावला ने बिजनेसमैन जय मेहता संग शादी रचाई थी। 

    इस फिल्म में साथ दिख चुके हैं सलमान और जूही

    यूं तो जूही चावला ने बतौर एक्ट्रेस शाह रुख खान के साथ कई मूवीज की हैं, लेकिन सलमान खान के साथ भी वह 90 के दशक में फिल्म दीवाना मस्ताना में भी नजर आ चुकी हैं। हालांकि इस मूवी में सलमान का कैमियो रोल था।

    ये भी पढ़ें- पति संग सैर सपाटे पर निकलीं Salman Khan की ये हीरोइन, हिट फिल्म के बाद हो गईं थी गायब