Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Salman Khan ने ईद-उल-अधा पर परिवार के साथ तस्वीर की शेयर, तब्बू ने दी प्रतिक्रिया

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Thu, 29 Jun 2023 08:10 PM (IST)

    Salman Khan Eid ul Adha 2023 सलमान खान ने ईद उल अधा की फैंस को शुभकामनाएं दी हैl कई लोगों ने उनकी पोस्ट पर कमेंट्स किया हैl सलमान खान ने अपनी एक फोटो शेयर की हैl इसमें उनके अलावा परिवार के लोग नजर आ रहे हैl उनकी फोटोज काफी पसंद की जा रही हैl वहीं इसपर कई कलाकारों ने भी कमेंट किया हैl

    Hero Image
    Salman Khan Eid ul Adha 2023, Salman Khan news

    नई दिल्ली, जेएनएनl Salman Khan Eid ul Adha 2023: अभिनेता सलमान खान ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर बकरीद की तस्वीरें शेयर की हैl उनकी तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है कि उन्होंने परिवार के साथ यह त्यौहार मनाया हैl सलमान खान ने लंबे समय के बाद परिवार के साथ कोई तस्वीर शेयर की हैl फोटो में हेलन नजर नहीं आ रही हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान की फोटो को इंस्टाग्राम पर कितने लाइक्स मिले हैं?

    सलमान खान ने तस्वीरें शेयर करते हुए एक नोट भी लिखा हैl इसमें उनके अलावा, सोहेल खान, अरबाज खान, सलीम खान, अर्पिता खान, अलवीरा खान और सलमा खान को देखा जा सकता हैl उनकी फोटो को इंस्टाग्राम पर 10 लाख 42 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैंl वहीं, इस फोटो पर 14 हजार से ज्यादा कमेंट किए गए हैंl सलमान खान ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है,

    "ईद उल अधा मुबारकl"

    कई लोगों ने इस पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैंl अब्दु रोजिक ने लिखा है, "ईद मुबारक भाईजानl" वहीं, तब्बू और मान्यता दत्त ने दिल की इमोजी शेयर की हैl

    सलमान खान किस शो को होस्ट कर रहे हैं?

    सलमान खान इन दिनों बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की शूटिंग कर रहे हैंl यह 17 जून से जिओ सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा हैl शो में अविनाश सचदेव, पलक पुरस्वानी, बेविका ध्रुवे, जिया शंकर, फलकनाज, आकांक्षा पुरी, साइरस ब्रोचा और पूजा भट्ट जैसे लोग नजर आ रहे हैंl उन्होंने इसके पहले एएनआई से बातचीत में कहा था,

    "मैं ओटीटी पर कुछ भी ऐसा नहीं होने दूंगा जो कल्चर के खिलाफ हैl"

    सलमान खान की पिछली फिल्म कौन सी थी?

    सलमान खान की पिछली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' थीl यह फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज हुई थीl इस फिल्म को खराब रिव्यू मिले थेl वहीं, इसने अच्छा व्यापार भी नहीं किया थाl इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया थाl फिल्म में पूजा हेगडे, शहनाज गिल और पलक तिवारी की अहम भूमिका थीl सलमान खान टाइगर 3 में कटरीना कैफ के साथ नजर आएंगेl उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली हैl इस फिल्म को लेकर वह काफी उत्साहित हैl इसके पहले भी उन्होंने कटरीना कैफ के साथ कई फिल्मों में काम किया हैl