‘Dabang 3’ की सेट से Salman की एक और फोटो वायरल, इस LOOK में आए नजर
Salman Khan Dabangg 3 New Photo सलमान खान की फिल्म दबंग 3 की शूटिंग मध्य प्रदेशके माहेश्वर में खत्म हो चुकी है। इस जानकारी खुद सलमान ने फोटो शेयर करके दी है।
नई दिल्ली, जेएनएन। लीवुड के दबंग चुलबुल पांडे यानी सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों ‘दबंग 3’ (Dabang 3) की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म की शूटिंग अभी मध्य प्रदेश के माहेश्वर में चल रह थी जो कि अब खत्म हो चुकी है। खुद सलमान ने एक तस्वीर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो ब्लू शर्ट और जींस में नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है ‘आखिरकार.. माहेश्वर का शिड्यूल खत्म हुआ’। हालांकि नया शिड्यूल कब और कहां होगा इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं लिखा है।
View this post on Instagram
Finally #maheshwar schedule over #dabangg3 @prabhudheva @arbaazkhanofficial @nikhildwivedi25
ये पहली तस्वीर नहीं है जो सलमान ने ‘दबंग 3’ के सेट से शेयर की हो। जब से फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है उसके बाद से ही सलमान अपनी कई तस्वीरें और वीडियो शेयर कर चुके हैं। कभी वो गुड़ों से लड़ते नजर आ रहे है तो कभी बच्चों के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। थोड़े दिन पहले भी उन्होंने एक फोटो शेयर की थी जिसमें इस बात की जानकारी दी गई थी कि फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘हुड़ हुड़ दबंग’ शूट हो चुका है। इसके अलावा फिल्म के और किरदारों के साथ भी सलमान ने कई फोटोज शेयर की हैं।
View this post on Instagram
HUD HUD Dabangg song done for #dabangg3.... @arbaazkhanofficial @prabhudheva @nikhildwivedi25
आपको बता दें कि ‘दबंग 3’ में भी सलमान की रज्जो रानी ‘सोनाक्षी सिन्हा’ ही बनेंगी। इस फ्रेन्चाइजी की पिछली फिल्मों में भी बतौर लीड एक्ट्रेस सोनाक्षी ही नजर आई थीं इसलिए दबंग 3 को लेकर भी काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म में उनका लुक कैसा होगा इसकी एक वो फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर चुकी हैं। हालांकि फिल्म कब रिलीज होगी इस अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।