Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुंडों की आखिर क्यों है शामत आयी, सलमान खान कर रहे हैं ऐसी पिटाई

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 12 Apr 2019 12:15 PM (IST)

    खबर के मुताबिक फ़िलहाल सोनाक्षी सिन्हा के दृश्य नहीं हैं. इसलिए सोनाक्षी कलंक के प्रोमोशन में व्यस्त हैं.

    गुंडों की आखिर क्यों है शामत आयी, सलमान खान कर रहे हैं ऐसी पिटाई

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई. सलमान खान की फिल्म दबंग 3 की शूटिंग इन दिनों मध्य प्रदेश के मांडू इलाके में हो रही है. सलमान खान अपने चुलबुल अंदाज़ में शूटिंग कर रहे हैं. लगातार सेट से खबरें सामने आ रही हैं. सेट से जुड़ी एक और खबर सामने आयी है कि इन दिनों सलमान एक एक्शन दृश्य की तैयारी में जुटे हैं.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी जिस सीक्वेंस की शूटिंग हो रही है, उसमें सलमान यानी चुलबुल पांडे जम कर गुंडों की पिटाई कर रहे हैं. फिलहाल फिल्म के क्लाइमेक्स सीन की शूटिंग हो रही है, जिसमें गुंडे लड़कियों की किडनैपिंग कर रहे हैं और चुलबुल पांडे उन्हें बचाने आये हैं. साथ में अरबाज खान भी हैं. इसके अलावा जाली महल में भी दबंग की शूटिंग पूरी की जा रही है.

    खबर के मुताबिक फ़िलहाल सोनाक्षी सिन्हा के दृश्य नहीं हैं. इसलिए सोनाक्षी कलंक के प्रोमोशन में व्यस्त हैं. इसके बाद वह फिर से फिल्म का हिस्सा बनेंगी. बता दें कि सलमान खान और अरबाज खान की दबंग और दबंग 2 दोनों ही काफी कामयाब रही थी. खबर है कि दबंग 3 में चुलबुल पांडे की पहले की जिंदगी भी दिखाई जाएगी.

    हाल ही में सोनाक्षी ने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि जब मैं जब सेट पर पहुंचीं तो 9 साल पहले की दुनिया में खो गई थी. रज्जो के कैरेक्टर को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया था. वहीं उन्होंने बताया कि इस बार हुड हुड दबंग गाने में उन्हें भी डांस करने का मौका मिला है. रज्जो भी इस गाने का हिस्सा हैं. पहले यह गाना सिर्फ चुलबुल पाण्डेय यानि सलमान खान पर ही फिल्माया जाता था. सोनाक्षी का मानना है कि हमने अच्छे लोकेशन पर शूटिंग की है.

    यह भी पढ़ें: जब Alia Bhatt ने Varun Dhawan से कहा -संजय दत्त से सीखो, जानिये फिर क्या हुआ

    comedy show banner
    comedy show banner