Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arpita Khan के घर पहुंचे बप्पा, Salman Khan की मां ने ऐसे की पूजा, वायरल हुआ Video

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 03 Sep 2019 01:40 PM (IST)

    शादी के पहले Arpita Khan Salman Khan के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर बप्पा की विधिवत पूजा-अर्चना करती थीl

    Arpita Khan के घर पहुंचे बप्पा, Salman Khan की मां ने ऐसे की पूजा, वायरल हुआ Video

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) ने हर बार की तरह इस बार भी अपने घर गणेश जी को बिठाया हैl इस मौके पर जब वह बप्पा को लेकर घर पहुंचीl तब उनकी मां सलमा खान ने बप्पा की विधिवत आरती की हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा हैl इसमें पूजा की थाली लिए सलमा खान को गणपति बप्पा की आरती करते हुए देखा जा सकता हैl वहीं बगल में अर्पिता खान खड़ी हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Arpita Khan Sharma Welcomes their Eco Friendly Ganpati Bappa at her Residence in #bandra . #arpitakhansharma #ganeshchaturthi #ganpatifestival #bollywood #entertainment #photography #video #paparazzi #mumbai #yogenshah @yogenshah_s @arpitakhansharma

    A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on

    इस मौके पर पूरा परिवार साथ नजर आयाl सलमान खान के अलावा सोहेल खान, अरबाज खान, जॉर्जिया एंड्रियानी जैसे लोग भी अर्पिता खान के घर नजर आएl खास बात यह है कि अर्पिता खान ने शादी करने के बाद बप्पा की स्थापना अपने ससुराल और पति आयुष शर्मा के घर करने लगी हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #arpitakhansharma ganpati #ganpatifestival2019 🙏 #viralbhayani @viralbhayani

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

    शादी के पहले अर्पिता खान सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर बप्पा की विधिवत पूजा-अर्चना करती थी लेकिन अब अपने ससुराल में बप्पा को ले आई हैl सलमान खान भी बड़े तन मन से गणपति बप्पा की आराधना करते नजर आते हैंl इसके अलावा वह विसर्जन की यात्रा में भी डांस करते नजर आते हैंl सलमान खान और उनका पूरा परिवार बप्पा के आगमन पर अगले दो दिनों तक बप्पा की भक्ति में लीन रहेगाl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Salman Khan , Prabhudeva and Sohail.Khan at #arpitakhansharma residence for #ganpati . #ganpatifestival #ganpatibappamorya #ganeshchaturthi2019 #entertainment #photography #mumbai #yogenshah @yogenshah_s

    A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on

    यह भी पढ़ें: Arpita Khan के घर गणपति बप्पा के दर्शन करने पूरे परिवार के साथ पहुंचे Salman Khan, देखें तस्वीरें

    महाराष्ट्र और पूरे देश में गणेश चतुर्थी के अवसर पर बप्पा की धूम अगले 10 दिनों तक रहेगीl बॉलीवुड के कई कलाकारों ने अपने घर पर गणेश जी की स्थापना की हैंl सभी बप्पा की पूजा करने कई पंडालों में भी जाएंगेl

    फोटो क्रेडिट - योगेन शाह