Arpita Khan के घर गणपति बप्पा के दर्शन करने पूरे परिवार के साथ पहुंचे Salman Khan, देखें तस्वीरें
Ganesh Chaturthi 2019 Salman Khan बहन Arpita Khan के घर गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचे हैंl
नई दिल्ली, जेएनएनl बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) के घर इस बार भी गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचे है सलमान खान (Salman Khan)l खास बात यह है कि इस मौके पर अर्पिता खान के घर सलमान खान के पूरे परिवार को एक साथ देखा जा सकता हैंl
सलमान खान के अलावा अर्पिता के घर भाई सोहेल खान (Sohail Khan), अरबाज खान (Arbaaz Khan) अलवीरा, अतुल अग्निहोत्री भी नजर आएl
View this post on Instagram
#salmankhan arrive at #arpitakhansharma home #ganpatifestival 2019
वहीं फिल्म निर्देशक प्रभु देवा भी अर्पिता के घर गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचे हैंl गौरतलब है कि अर्पिता खान शादी के पहले सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गणेश उत्सव मनाती थीl जहां पर सलमान खान के अलावा पूरा परिवार साथ रहता थाl शादी के बाद अर्पिता खान अब आयुष शर्मा के साथ खार में रह रही हैंl जहां पर अब वह गणपति बप्पा प्रतिवर्ष अपने घर बैठाती हैंl
View this post on Instagram
परंपरा को बरकरार रखते हुए सलमान खान बहन अर्पिता के घर गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचे हैंl इस मौके पर हेलन, सोहेल खान, पिता सलीम खान, अरबाज खान जैसे लोग भी अर्पिता के घर गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचेl अरबाज खान अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ पहुंचे थेl
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan ने ट्रैफिक के नियम को लेकर फैन्स से लगाई ये गुहार, वायरल हुआ Video
पूरे महाराष्ट्र और देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम है और पूरे जोश और उल्लास के साथ यह त्यौहार मनाया जा रहा हैl गणपति बप्पा की पूजा अर्चना अगले 10 दिनों तक बड़े हर्षोल्लास के साथ की जाएगीl
फोटो क्रेडिट - biggboss.season.13 instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।