Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉक्स ऑफ़िस पर 'टाइगर जिंदा है' की धूम से सलमान का दिल भी ये बोल पड़ा

    पिछले साल आई सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' उम्मीदों के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई थी जिसके कारण सलमान के फैन्स को निराशा हुई थी ।

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Wed, 03 Jan 2018 12:44 PM (IST)
    बॉक्स ऑफ़िस पर 'टाइगर जिंदा है' की धूम से सलमान का दिल भी ये बोल पड़ा

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। बॉलीवुड के बॉक्स ऑफ़िस पर 300 करोड़ रूपये के करीब पहुंचने जा रही सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने दबंग खान के चाहने वालों को नए साल की जो सौगात दी है उससे सलमान खान गदगद हैं और उन्होंने सबका आभार व्यक्त किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान ने एक बयान जारी कर फिल्म 'टाइगर जिंदा है' को मिली सफलता के लिए दर्शकों का आभार व्यक्त किया है। सलमान खान ने कहा “हमारे लिए दर्शकों का प्रेम और उनकी प्रतिक्रिया सर्वोपरि है और फिल्म 'टाइगर जिंदा है' को मिली सफलता से हम सभी बेहद ख़ुश हैं । मैं उन सभी का आभारी हूँ जिन्होंने इस फिल्म को अपना माना। इस फिल्म को मिला प्रेम वाकई अद्भुत है। 'टाइगर जिंदा है' मेरी, अली अब्बास जफर के साथ दूसरी फिल्म है और मैं उनके साथ आगे भी काम करना चाहता हूँ।“ गौरतलब है कि फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 272 करोड़ से ज़्यादा का कलेक्शन किया है। इस फिल्म में सलमान के साथ कटरीना कैफ हैं। दोनों ने करीब 5 साल पहले आई एक था टाइगर में भी काम किया था। सलमान खान इस साल रेस 3 और बाद में ‘भारत’ की शूटिंग करेंगे। रेस में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस हैं ।

    यह भी पढ़ें:बाहुबली कर सकता है बॉलीवुड में सीधे एंट्री, फीस के इतने पैसे हैं क्या किसी के पास

    पिछले साल आई सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' उम्मीदों के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई थी जिसके कारण सलमान के फैन्स को निराशा हुई थी । कुछ का मानना था कि सलमान को एक्शन का जॉनर ही सूट करता है।