सलमान खान ने न्यूज चैनल पर किया 100 करोड़ रुपये की मानहानि का केस
सलमान खान जोधपुर के सुदूरवर्ती इलाके भावड़ में 26 सितंबर, 1998 को और इसी इलाके के घोड़ा फार्म्स में 28 सितंबर, 1998 को अवैध शिकार करने के आरोपी थे। सलमान उस समय जोधपुर में फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग कर रहे थे।
मुंबई (मिड-डे)। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने एक न्यूज चैनल पर बॉम्बे हाइकोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कराया है। सलमान ने चैनल द्वारा छवि खराब करने पर 100 करोड़ रुपये का दावा कोर्ट में ठोका है। सलमान ने यह मानहानि का केस चैनल द्वारा चिंकारा शिकार मामले में किए गए एक स्टिंग ऑपरेशन को लेकर किया है।
गौरतलब है कि सलमान खान जोधपुर के सुदूरवर्ती इलाके भावड़ में 26 सितंबर, 1998 को और इसी इलाके के घोड़ा फार्म्स में 28 सितंबर, 1998 को अवैध शिकार करने के आरोपी थे। सलमान उस समय जोधपुर में फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग कर रहे थे। सलमान इस मामले में इससे पहले जोधपुर जेल जा चुके हैं। लेकिन पिछले दिनों जोधपुर हाइकोर्ट ने सलमान को इस मामले में बरी कर दिया था।
अमीष के 'मेलुहा...' पर आधारित नहीं अजय देवगन की 'शिवाय', ये रहे सबूत!
सलमान खान ने बॉम्बे हाइकोर्ट में दायर किए गए केस में कहा है कि चैनल ने 1998 के चिंकारा शिकार मामले में एक स्टिंग ऑपरेशन उनके खिलाफ किया, जिससे उनकी छवि खराब होगी। सलमान खान चाहते हैं कि चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के किसी भी हिस्से को जारी करने या किसी भी तरह से सार्वजनिक करने से रोका जाए।
इस स्टिंग आपरेशन में चैनल दावा कर रहा है, 'गवाह का कहना है कि उसने सलमान खान को चिंकारा का शिकार करते हुए जोधपुर में देखा है।' हालांकि गवाह बाद में अपने बयान से मुकर गए और कहा कि वीडियो छेड़छाड़ कर बनाया गया है।
फिल्म रिव्यूः दो युगों की दास्तान, मिर्जिया
बता दें कि सलमान द्वारा यह मामला इस साल अगस्त में दायर किया गया था। 24 अगस्त कोई हुई मामले की पेशी में चैनल ने हाइकोर्ट की सिंगल बेंच से कहा था कि वह पहले से ही अपनी वेबसाइट से स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो, स्क्रिप्ट और अन्य सभी संबंधित सामग्री हटा चुका है। इसके बाद पिछली सुनवाई में दोनों पक्ष समझौते के लिए तैयार हो गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।