Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान ख़ान की दोनों फेवरेट आंटी, दोनों मॉम और पिता सलीम ख़ान ने भी देखी ‘सिंबा’, देखें तस्वीरें

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Sat, 05 Jan 2019 01:07 PM (IST)

    सिंबा को लेकर आम फैंस ही नहीं तमाम सेलेब्स के बीच भी एक ज़बरदस्त क्रेज़ दिख रहा है। 6 दिनों में ही 150 करोड़ कमा कर फ़िल्म ने धमाल मचा दिया है। सलमान के पिता सलीम ख़ान अपनी दोनों पत्नियों संग फ़िल्म देखने पहुंचे!

    Hero Image
    सलमान ख़ान की दोनों फेवरेट आंटी, दोनों मॉम और पिता सलीम ख़ान ने भी देखी ‘सिंबा’, देखें तस्वीरें

    मुंबई। 2018 की आखिरी रिलीज़ फ़िल्म ‘सिंबा’ ने धूम मचा दी है। फ़िल्म को लेकर आम से लेकर ख़ास लोगों में भी क्रेज़ देखने को मिल रहा है। इस बीच बुधवार देर शाम सलमान ख़ान के पिता सलीम ख़ान अपनी पत्नी सलमा ख़ान और हेलेन संग सिंबा देखने पहुंचे। इस मौके पर गुज़रे ज़माने की दिग्गज अभिनेत्रियों में से वहीदा रहमान और आशा पारेख भी मौजूद दिखीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि वहीदा रहमान और आशा पारेख सलमान की फेवरेट हीरोइनों में से हैं और वे इन्हें आंटी कहते हैं! घिसी-पिटी कहानी पर भी जिस अंदाज़ में रोहित शेट्टी ने रणवीर सिंह और सारा अली ख़ान को लेकर यह फ़िल्म बनाई है इसकी हर तरफ तारीफ़ हो रही है। फ़िल्म रिलीज़ होने के महज 6 दिनों में ही लगभग 150 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। बुधवार को ‘सिंबा’ की एक ख़ास स्क्रीनिंग रखी गयी और जैसा कि हमने आपको बताया कि इस मौके पर सलमान के पिता सलीम ख़ान अपनी दोनों पत्नी संग पहुंचे। पहली तस्वीर सलीम ख़ान और सलमा ख़ान की।

    यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड नताशा से है वरुण धवन को बेहद प्यार, लेटेस्ट तस्वीरों में देखें दोनों फिर दिखे साथ

    दूसरी तस्वीर में आप हेलन को देख सकते हैं। पिछले महीने ही हेलेन ने अपना बर्थडे मनाया है। उनकी गिनती कभी बॉलीवुड के टॉप की डांसर्स में होती थी। हेलन सलीम ख़ान की दूसरी पत्नी हैं।

    रोहित शेट्टी सलमान के माता-पिता को भी यह फ़िल्म दिखा कर बेहद खुश नज़र आये। फ़िल्म की पब्लिसिटी का भी यह एक ज़बरदस्त तरीका है। ज़रा याद कीजिये आपने ऐसा कब देखा है कि सलीम ख़ान और सलमान की दोनों मॉम किसी फ़िल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंची हों। रोहित शेट्टी की इसके लिए तारीफ करनी चाहिए। रोहित इस मौके पर कुछ इस अंदाज़ में दिखे।

    सिंबा स्क्रीनिंग के दौरान अपने दौर की चर्चित अभिनेत्री आशा पारेख और वहीदा रहमान की मौजूदगी भी ख़ास रही। आशा पारेख के बारे में आपको याद दिला दें कि 1959 से 1973 के बीच वो हिंदी फ़िल्मों की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार रही हैं। आप देख सकते हैं दोनों इस मौके पर काफी सोबर लग रही हैं और उम्र के इस पड़ाव पर भी इनका चार्म बरकरार है।

    यह भी पढ़ें: परिवार संग नये साल के जश्न में डूबे अजय देवगन, बेटी की तस्वीर शेयर कर कही ये खूबसूरत बात

    वहीदा रहमान की बात करें तो उर्दू शब्द 'वहीदा' का अर्थ लाजवाब ही होता है। नेशनल अवॉर्ड विनिंग फ़िल्म ‘तीसरी कसम’ में राज कपूर के साथ वहीदा ने जो हीराबाई का किरदार निभाया था, उसे भला कौन भूल सकता है? ‘गाइड’ और ‘नीलकमल’ भी उनके करियर की यादगार फ़िल्मों में शुमार है।