Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan के घर पर हुई फायरिंग के बाद चिंता में आई उनकी एक्स गर्लफ्रेंड, बोलीं- 'उन्हें नुकसान पहुंचाने से...'

    Updated: Sat, 11 May 2024 02:16 PM (IST)

    सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पिछले महीने दो बाइक सवार लोगों ने गोली चला दी थी जिसके बाद फैंस से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक भाईजान की सेफ्टी को लेकर चिंता में आ गए थे। कई स्टार्स ने उनसे घर जाकर भी मुलाकात की थी। अब इस मामले में सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड ने भी रिएक्शन दिया है।

    Hero Image
    बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Photo Credit: X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान काफी समय से सुर्खियों में चल रहे हैं। बीते महीने उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो बाइक सवार लोगों ने गोली चला दी थी, जिसके बाद हर कोई चिंता में आ गया। इस इंसिडेंट के बाद कई सेलेब्स ने उनके घर जाकर उनसे मुलाकात भी की। अब मामले में भाईजान की एक्स गर्लफ्रेंड ने भी अपना रिएक्शन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान की ये एक्स गर्लफ्रेंड कोई और नहीं, बल्कि एक्ट्रेस सोमी अली हैं। सोमी ने एक इंटरव्यू में सलमान को लेकर चिंता जाहिर की है। इसके साथ ही उन्होंने भाईजान के लिए बिश्नोई समुदाय से भी अपील की है।

    यह भी पढ़ें: फायरिंग की घटना के बाद Salman Khan छोड़ देंगे बचपन का आशियाना गैलेक्सी अपार्टमेंट? अरबाज ने बताया कितना है सच

    कभी नहीं चाहूंगी किसी के साथ ऐसा हो

    सोमी अली 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस में से एक रही हैं। उनकी और सलमान खान की रिलेशनशिप भी काफी सुर्खियों में रही है। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अभिनेता की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है।

    एक्ट्रेस ने कहा कि मैं कभी अपने दुश्मन के लिए भी ऐसी कामना नहीं करूंगी। मेरी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं। पहले चाहे कुछ भी हुआ हो, जो बीत गया उसे बीत जाने दो। मैं कभी नहीं चाहूंगी कि ऐसा कुछ किसी के साथ हो, फिर चाहे वह सलमान हो, शाह रुख हो या फिर मेरा पड़ोसी ही क्यों न हो।

    सलमान की तरफ से मांगी माफी

    सोमी अली ने कहा कि बिश्नोई समुदाय सलमान खान को माफ कर दे। सोमी ने कहा कि वह एक खेल के रूप में शिकार का समर्थन नहीं करती, अभिनेता 1998 में काफी छोटे थे। उन्होंने आगे बिश्नोई समुदाय के हेड से अनुरोध किया कि इसे भूल जाओ और आगे बढ़ें। यहां तक कि एक्ट्रेस ने अभिनेता की तरफ से माफी भी मांगी।

    बिश्नोई समुदाय से की अपील

    इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा कि किसी की जान लेना स्वीकार्य नहीं है, चाहे वह सलमान हो या एक आम आदमी। अगर आपको न्याय चाहिए तो आपको अदालत का रुख करना चाहिए। मैं बिश्नोई समुदाय से अपील करना चाहती हूं कि सलमान खान को नुकसान पहुंचाने से काला हिरण वापस नहीं आएगा।

    यह भी पढ़ें: Salman Khan के घर पर हुई फायरिंग के बाद निजामुद्दीन दरगाह पहुंचीं अर्पिता खान, भाईजान के लिए मांगी दुआ