Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sangeeta Bijlani के फार्महाउस में तोड़फोड़, कीमती सामान हुआ चोरी, एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं हैरान थी जब...'

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 10:22 AM (IST)

    बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) के पुणे स्थित फार्महाउस पर तोड़फोड़ की जानकारी सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि उनके घर से कई कीमती सामान भी चोरी हो गए हैं। वह कई दिनों से फार्महाउस नहीं गई थीं और जब वहां पहुंची तो हाल देख चौंक गईं।

    Hero Image
    संगीता बिजलानी के फार्महाउस में हुई चोरी। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की फेमस अदाकारा संगीता बिजलानी ने हाल ही में अपने पुणे स्थित फार्महाउस में तोड़फोड़ और चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। चार महीने बाद जब वह अपने फार्महाउस में पहुंचीं तो दरवाजे टूटे हुए थे। शुक्रवार को पुलिस ने बयान जारी करते हुए इसकी सूचना दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीटीआई के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि फिल्म अभिनेत्री संगीता बिजलानी के पुणे जिले के मावल स्थित फार्महाउस में चोरी की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि घटना का पता तब चला जब संगीता चार महीने के बाद दिन में पवना बांध के पास तिकोना गांव में स्थित फार्महाउस पर पहुंचीं। 

    संगीता बिजलानी के घर में चोरी

    संगीता बिजलानी अपने दो नौकर के साथ फार्महाउस गई थीं। जब उन्होंने फार्महाउस का हाल देखा तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत की। पुणे रूरल पुलिस में दर्ज शिकायत में संगीता ने कहा कि मेन गेट और खिड़की के ग्रिल्स टूटे हुए हैं और घर से टीवी, फ्रिज और बेड समेत कई कीमती सामान गायब हैं। यही नहीं, सीसीटीवी फुटेज भी तोड़ दिए गए। वह पिता की तबीयत ठीक न होने की वजह से काफी दिनों से फार्महाउस नहीं गई थीं।

    यह भी पढ़ें- 'छोटे कपड़े पहनने नहीं देते...'Salman Khan को लेकर क्या बोल गईं संगीता बिजलानी, वायरल हो रहा वीडियो

    Sangeeta Bijlani Farmahouse

    Photo Credit - X

    बेड-टीवी भी गायब

    शिकायत में सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी ने कहा, "आज मैं अपनी दो नौकरों के साथ फार्महाउस गई थी। वहां पहुंचकर मुझे यह देखकर हैरानगी हुई कि मेन गेट टूटा हुआ था। अंदर जाकर मुझे पता चला कि खिड़की की ग्रिल टूटी हुई थी, एक टेलीविजन सेट गायब था और दूसरा टूटा हुआ था।"

    Sangeeta Bijlani

    Photo Credit - X

    संगीता ने यह भी बताया कि ऊपर वाले फ्लोर में भी सब कुछ तहस-नहस था। बेड्स समेत कई सामान या तो गायब थे या फिर टूटे हुए थे। पीटीआई से बातचीत में लोनावला पुलिस स्टेशन सीनियर इंस्पेक्टर दिनेश तायदे ने कहा कि नुकसान और चोरी का आकलन पूरा होने के बाद हम अपराध दर्ज करेंगे।

    यह भी पढ़ें- 'भाईजान उदास क्यों हैं?...' एक्स गर्लफ्रेंड Sangeeta Bijlani की बर्थडे पार्टी में गुस्से में पहुंचे Salman Khan

    comedy show banner
    comedy show banner