Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैंने प्यार किया' की शूटिंग के वक्त अचानक रो पड़े थे Salman Khan, इस वजह से भावुक हो गए थे भाईजान

    Updated: Thu, 23 May 2024 01:27 PM (IST)

    Salman Khan की मैंने प्यार किया हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक फिल्म मानी जाती है। 35 साल पहले आई इस मूवी ने सलमान को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया था। निर्देशक सूरज बड़जात्या की Maine Pyar Kiya की शूटिंग के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया था जब सलमान भावुक हो गए थे। आइए जानते हैं ऐसा क्या हुआ जो वह रोने लगे थे।

    Hero Image
    मैंने प्यार किया सलमान खान की बेहतरीन मूवी (Photo Credit-X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निर्देशक सूरज बड़जात्या की डेब्यू फिल्म मैंने प्यार किया (Maine Pyar Kiya) सलमान खान के करियर की सबसे शानदार मूवीज में से एक मानी जाती है। 35 साल पहले आई इस फिल्म ने सलमान के करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। अभिनेत्री भाग्यश्री के साथ उनकी जोड़ी सुपरहिट रही और मैंने प्यार किया ने कामयाबी का स्वाद चखा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आपको इस बात की जानकारी है कि फिल्म के एक गाने की शूटिंग के दौरान सलमान खान (Salman Khan) इमोशनल हो गए थे और सेट पर रोने लगे थे। इस मामले का खुलासा अब खुद सलमान ने किया है।

    शूटिंग के वक्त रोने लगे थे सलमान

    1989 में मैंने प्यार किया को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म की कहानी और गानों ने फैंस के दिलों पर ऐसा कमाल किया, जिसकी छाप आज भी कायम है। हाल ही में सलमान खान ने हेलो, इंडो-अरबिया को एक इंटरव्यू दिया है और इस दौरान उन्होंने मैंने प्यार किया को लेकर एक दिलचस्प किस्सा सुनाया है। 

    ये भी पढ़ें- एग्जाम में पास होने के लिए सलमान खान पढ़ाई नहीं, करते थे ये जुगाड़, असलीयत का खुलासा होने पर दंग रह गए थे सलीम खान

    सलमान ने बताया- ''मैंने प्यार किया मेरे लिए बेहद खास फिल्म रही है। फिल्म के कबूतर जा जा जा गाने की शूटिंग चल रही थी और मैं ये यकीन नहीं कर पा रहा था कि मैं इस मूवी का हिस्सा हूं। इतना सोचते ही मेरे अंदर भावनाओं के सैलाब उमड़ पड़ा और मेरी आंखों में आंसू आ गए।''

    सलमान आगे कहते हैं- ''मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस तरह की फिल्म का हिस्सा मैं भी बनूंगा। मुझे लगता था कि उस दौर के सुपरस्टार जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर ही ऐसी मूवीज के लिए बने हैं। ऐसे में उनकी तरह खुद को सोच कर मैं भावुक हो गया था।'' 

    सिकंदर से सलमान खान करेंगे कमबैक

    सलमान खान का नाम इस समय उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में है। कुछ दिन पहले ही इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुई है। सलमान के साथ इस मूवी में साउथ सुपरस्टार रश्मिका मंदाना फीमेल लीड रोल में नजर आने वाली हैं। 

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3 होगा झक्कास, इस बार सलमान खान नहीं करेंगे शो को होस्ट, जानिए कौन संभालेगा कमान