अल्लू अर्जुन ने ठुकराई मूवी तो Salman Khan ने मारा मौके पर चौका, शाह रुख के बाद 1000 करोड़ के बनेंगे बादशाह?
साउथ के जाने माने डायरेक्टर एटली कुमार ने शाह रुख खान के साथ जवान में काम किया था। लोगों को फिल्म की कहानी काफी पसंद आई थी। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 से ज्यादा का कारोबार किया था। अब एक बार फिर एटली बॉलीवुड स्टार संग काम करते हुए नजर आ सकते हैं और वो स्टार कोई और नहीं बल्कि सलमान खान हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2023 में आई शाह रुख खान की फिल्म 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था। इस फिल्म का निर्देशन एटली कुमार ने किया था। साउथ डायरेक्टर और किंग खान की जोड़ी लोगों को काफी पसंद भी आई थी। ऐसे में फैंस एक बार फिर एटली को बॉलीवुड स्टार्स के साथ काम करते हुए देखना चाहते थे। अब हो सकता है कि उनकी ये विश जल्द पूरी हो जाए।
हालांकि, इस बार एटली की जोड़ी शाह रुख खान के साथ नहीं, बल्कि सलमान खान के साथ दिखाई दे सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर जो मूवी अल्लू के साथ करने वाले थे। अब वह भाईजान की झोली में आ गई है और जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू हो सकती है।
यह भी पढ़ें: सलमान खान की Sikandar में होगा हॉलीवुड जैसा एक्शन, Tom Cruise की फिल्म के डायरेक्टर से जुड़ा है कनेक्शन!
जल्द हो सकती है अनाउंसमेंट
दरअसल, तेलुगू 360 की एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान और एटली के बीच इस मूवी को लेकर बात हो चुकी है और अब किसी भी दिन इस प्रोजेक्ट को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकते हैं। वहीं, एटली फिल्म की स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दे रहे हैं।
शूटिंग को लेकर मिली ये जानकारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रोडक्शन का काम सन पिक्चर्स संभाल सकता है। हालांकि, फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी, क्योंकि सलमान खान अभी 'सिकंदर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि भाईजान को इसके लिए भारी-भरकम रकम ऑफर की गई है। ऐसे में अब फैंस इसकी ऑफिशियल घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।
बता दें कि पहले एटली ये मूवी अल्लू अर्जुन के साथ करने वाले थे, लेकिन किसी वजह से उन्होंने यह मूवी ठुकरा दी, जिसके बाद ये सलमान की झोली में आई।
ईद पर रिलीज होगी 'सिकंदर'
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग भी कल यानी 18 जून से शुरू होने वाली है। यह मूवी अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी, जिसमें एक बार फिर सलमान खान एक्शन करते हुए दिखाई देने वाले हैं। मूवी में एक्टर के साथ रश्मिका मंदाना भी स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।