Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Maharashtra Election 2024: टाइट सिक्योरिटी के बीच Salman Khan ने डाला वोट, धमकियों के बाद भी नहीं डरे भाईजान

    Updated: Wed, 20 Nov 2024 06:58 PM (IST)

    Maharashtra Election 2024 महाराष्ट्र में आज विधानसभा चुनावों के लिए मतदान जारी है। हिंदी सिनेमा के तमाम फिल्मी सितारे सुबह से लगातार अपना कीमती वोट डालने के लिए वोटिंग बूथ पहुंच रहे हैं। इस कड़ी में नया नाम सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का भी शामिल हो रहा है जिन्होंने टाइट सिक्योरिटी के बीच मतदान किया है। उनकी तस्वीरें अब सामने आई हैं।

    Hero Image
    सलमान खान ने डाला वोट (Photo Credit-Pallav Paliwal)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते मतदान हो रहा है। सूबे की आम जनता के साथ-साथ तमाम फिल्मी सितारों ने भी अपना कीमती वोट डाला है। मुंबई में विधानसभा चुनाव बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी की वजह से हमेशा से चर्चा का विषय बनता है। खासतौर पर अगर वो सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) हों। सुबह से हर कोई ये इंतजार कर रहा था कि भाईजान कब वोट डालने आएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काफी इंतजार के बाद सलमान खान अपना कीमती वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे हैं। इस दौरान उनके साथ टाइट सिक्योरिटी भी दिखाई दी है। उनके तमाम फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। 

    सलमान खान ने डाला वोट

    मुंबई के मॉउंट मैरी वोटिंग बूथ पर सलमान खान ने टाइट सिक्योरिटी के साथ वोट डाला है। उनकी गाड़ियों का काफिला इस मतदान केंद्र पर पहुंचा और भाईजान ने अपना कीमती वोट वहां डाला। सलमान ब्लैक कैप, सनग्लासेज, जीन्स और टी-शर्ट में नजर आए। जिसमें उनका लुक बेहद डैशिंग लगा है।

    ये भी पढ़ें- Maharashtra Elections 2024: अक्षय कुमार से लेकर Rajkummar Rao तक, बॉलीवुड सितारों ने किया वोट 

    सलमान के साथ भारी पुलिस फोर्स और अन्य सुरक्षाबलों के अधिकारी भी दिखाई दिए। जिसका कारण मौजूदा समय में उनको गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग की तरफ से लगातार मिल रहीं जान से मारने की धमकियां हैं। ऐसे माना जा रहा था कि शायद सलमान वोटिंग वूथ पर नहीं आएंगे, लेकिन फिर भी उन्होंने अपने राज्य के प्रति कर्तव्य को पूरा किया है। 

    बता दें कि सलमान खान से पहले उनके परिवार के सदस्यों से ने भी मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला है। उनके पिता सलीम खान (Salim Khan) और मां सलमा खान ने भी मॉउंट मैरी वोटिंग बूथ पर मतदान किया है। इसके अलावा छोटे भाई अरबाज खान और सोहेल खान भी वोट डालते हुए नजर आए। 

    सिकंदर में दिखेंगे सलमान खान

    इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर सलमान खान का नाम सुर्खियों में रहा है। खासतौर पर उनके अजीज दोस्त और राजनेता बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद से भाईजान को मिल रहीं धमकियों का सिलसिला काफी बढ़ गया है। इसके अलावा फिल्म सिकंदर के चलते भी सलमान लाइमलाइट में बने हुए है। 

    गौर करें सिकंदर (Sikandar) की तरफ तो अगले साल ईद पर उनकी ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। जिसमें उनके साथ साउथ सिनेमा की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी लीड रोल में दिखाई देंगी। 

    शाह रुख खान ने भी डाला वोट

    सलमान खान के बाद अभिनेता शाह रुख खान भी अपने पूरे परिवार के साथ माउंट मैरी वोटिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे हैं। इस दौरान उनके साथ पत्नी गौरी खान, बेटा आर्यन खान और बेटी सुहाना खान नजर आईं।

    बता दें कि सलमान की तरह हाल ही में शाह रुख को भी फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई और लाखों की रंगदारी भी मांगी गई। हालांकि, इस मामले में मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ से एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। 

    ये भी पढ़ें- शो से बाहर आते ही Ashneer Grover ने खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की पोल पट्टी, तारीफ में भी कसा तंज