Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान के 'जीजा' आयुष शर्मा की मुश्किलें बढ़ीं, अपकमिंग फिल्म 'रुसलान' को लेकर कोर्ट ने भेजा नोटिस

    अपकमिंग फिल्म रुसलान पर रोक लगाने संबंधी याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा सहित सभी प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया है। इसी साल रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है रुसलान।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Fri, 26 May 2023 09:01 PM (IST)
    Hero Image
    salman khan brother in law aayush sharma gets legal notice by delhi court for film Ruslaan

    नई दिल्ली, जेएनन। पटियाला हाउस कोर्ट ने शुक्रवार को अभिनेता सलमान खान के जीजा और अभिनेता आयुष शर्मा, निर्माता केके राधा मोहन और दक्षिण भारतीय अभिनेता जगपति बाबू को उनकी आने वाली फिल्म 'रुसलान' के खिलाफ याचिका पर सुनवाई के बाद नोटिस जारी किया है। पटियाला हाउस कोर्ट के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश सत्यव्रत पांडा ने याचिका पर सुनवाई करते हुए सभी प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया और एक सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है। इस मामले को 9 जून को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुष शर्मा को कोर्ट ने भेजा नोटिस

    सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश शर्मा और एक्टर राजवीर शर्मा ने राधा मोहन की फिल्म रुसलान की रिलीज को रोकने के लिए याचिका दायर की है। इस फिल्म में अभिनेता आयुष शर्मा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। याचिका में आरोप लगाया गया है कि रुसलान जगदीश शर्मा द्वारा निर्मित 2009 की ओरिजनल फिल्म रुसलान की नकल है, इसमें राजवीर शर्मा मुख्य अभिनेता थे। याचिका में दावा किया गया है कि प्रतिवादियों ने मूल रुसलान के संवाद और कहानी की नकल की है। इस फिल्म का ट्रेलर 21 अप्रैल को रिलीज किया गया था।

    रुसलान से जुड़ा है मामला

    कात्यायन शिवपुरी द्वारा निर्देशित, फिल्म में आयुष शर्मा,  नवोदित अभिनेता सुश्री मिश्रा और अभिनेता जगपति बाबू मुख्य भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म इसी साल रिलीज के लिए तैयार है। बता दें कि आयुष ने साल 2018 में फिल्म लवयात्री से बॉलीवुड में अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई थी।

    इसी साल रिलीज होने वाली है फिल्म

    इसके अलावा, उन्हें सलमान खान और महिमा मकवाना के साथ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में देखा गया था। महेश मांजरेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया।सलमान खान की ईद रिलीज किसी का भाई किसी की जान में भी पहले आयुष शर्मा को कास्ट किया गया था। फिर उन्हें अपना रोल छोटा लगा और उन्हें फिल्म छोड़ दी।