Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan ने खूबसूरत महिलाओं को लेकर Mallika Sherawat से पूछा सवाल, इंटरनेट पर वायरल हो रहा भाईजान का वीडियो

    सलमान खान (Salman Khan) की सोशल मीडिया पर एक 15 साल पुरानी क्लिप वायरल हो रही है जोकि शो दस का दम 2 की है। इस वायरल वीडियो में सलमान खान मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) से पूछते हैं कि ऐसा हमेशा क्यों होता कि खूबसूरत महिलाएं हमेशा नॉर्मल दिखने वाले लड़कों से शादी करती हैं या फिर वो उनके ब्वॉयफ्रेंड होते हैं।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 01 Aug 2024 04:44 PM (IST)
    Hero Image
    सलमान खान और मल्लिका शेरावत का वीडियो वायरल

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। सलमान खान बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं। वैसे तो एक्टर ने शादी नहीं की है लेकिन आए दिन गर्लफ्रेंड या शादी आदि को लेकर उनके कई वीडियोज इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं।

    सलमान खान ने किया खूबसूरत महिलाओं पर कमेंट

    हाल ही में भाईजान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनकी और मल्लिका शेरावत के बीच हुई बातचीत लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है। वायरल वीडियो 'दस का दम 2' गेम शो का है। रेडिट पर वायरल वीडियो में सलमान कहते हैं कि ऐसा क्यों होता है कि अक्सर खूबसूरत महिलाएं ऐसे आदमियों से शादी करती हैं जो दिखने में बहुत ही नॉर्मल या एवरेज होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mallika Sherawat teaching Salman Khan a thing or two..

    byu/laylaa25 inBollyBlindsNGossip

    इस पर मल्लिका जवाब देती हैं कि महिलाएं लुक्स को टॉप प्रॉयरिटी नहीं देती हैं बल्कि वो सामने वाले इंसान का कैरेक्टर और इंटेलीजेंस देखती हैं।

    यह भी पढ़ें: 16 साल तक तरसते रहे थे Salman Khan, 'हम आपके हैं कौन' का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए किया था लंबा इंतजार

    सलमान कहते हैं, "मैंने कितनी बार देखा होगा कि बहुत खूबसूरत कन्याएं, कम शक्ल वाले पुरुषों के साथ शादी कर लेती हैं या वो उनके ब्वॉयफ्रेंड होते हैं। ये क्यों है? ये आप मुझे समझाइए?"

    मल्लिका ने दिया बेहतरीन जवाब

    इस पर मल्लिका कहती हैं, "क्योंकि लुक्स इतने जरूरी नहीं हैं। मन जो है, वो ज्यादा जरूरी है। लुक्स तो आते जाते रहते हैं लेकिन आदमी का इंटेलिजेंट होना जरूरी है।" मल्लिका के जवाब के बाद सलमान तुरंत कहते हैं, 'महिलाओं की थिंकिंग ही कमाल है कि उसके पास लुक्स भी नहीं हैं, पैसा भी नहीं है, कुछ भी नहीं है पर फिर भी...आप देवी है।'

    रेडिट पर वीडियो वायरल होते ही फैंस मल्लिका की तारीफों के पुल बांधने लगे। एक यूजर ने लिखा,"वो बहुत खूबसूरत हैं।" एक अन्य ने कमेंट किया,"बॉलीवुड और दर्शकों ने मल्लिका के साथ बहुत गंदा व्यवहार किया, उन्हें बुली किया गया क्योंकि वो फेमिनिस्ट हैं।" फैंस ने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में सलमान और मल्लिका को कास्ट करने की डिमांड तक कर डाली।

    यह भी पढ़ें: 5 साल तक करियर की शुरुआत में Salman Khan की फिल्मों ने मारी दहाड़, हिला डाला था बॉक्स ऑफिस