Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 साल तक करियर की शुरुआत में Salman Khan की फिल्मों ने मारी दहाड़, हिला डाला था बॉक्स ऑफिस

    Updated: Wed, 31 Jul 2024 02:05 PM (IST)

    सलमान खान (Salman Khan) 90 के दशक के सबसे सक्सेसफुल एक्टर में से एक हैं। राजश्री की मैंने प्यार किया फिल्म के प्रेम बनकर उन्होंने अपने दौर का आगाज किया। लेकिन क्या आपको ये जानकारी है कि करियर की शुरुआत में 5 साल के भीतर भाईजान की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस (Salman Khan Box Office) पर कमाई के मामले में गर्दा उड़ाया था।

    Hero Image
    सलमान खान का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड (Photo Credit-Jagran)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिट फिटनेस और चॉकलेटी ब्वॉय के तौर पर सलमान खान (Salman Khan) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में आगाज किया था। निर्देशक जेके बिहारी की बीवी हो तो ऐसी से डेब्यू करने के बाद भाईजान को राजश्री प्रोडक्शन की मैंने प्यार किया फिल्म ने रातोंरात सुपरस्टार बना दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद सलमान खान का जादू कुछ इस कदर चला कि 5 साल तक उनकी इन चुनिंदा फिल्मों ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस (Salman Khan Box Office Record) पर सुनामी ला दी। आइए उन मूवीज के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

    मैंने प्यार किया (Maine Pyar Kiya)

    1989 में निर्देशक सूरज बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार को रिलीज किया गया। इस फिल्म में सलमान खान और भाग्यश्री जैसे कलाकार लीड रोल में मौजूद थे। सिंगर एस. पी. बालासुब्रमण्यम के साथ सलमान की जुगलबंदी इसी मूवी से शुरू हुई और लंबे अरसे तक चली।

    ये भी पढ़ें- 7 साल तक Bobby Deol ने किया था बॉक्स ऑफिस पर राज, फिल्मों की कमाई ने भर दी थी मेकर्स की तिजोरी

    मैंने प्यार किया की कहानी और गानों ने फैंस के दिलों को आसानी से जीत लिया और इस फिल्म की सफलता से सल्लू मियां के करियर में जबरदस्त उफान आया। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 14 करोड़ का कारोबार किया था। 

    बागी (Baaghi) 

    मैंने प्यार किया की अपार सफलता के बाद सलमान खान का कारवां शुरू हुआ और उन्होंने एक साल बाद बागी जैसी धमाकेदार हिट मूवी दी। डायरेक्टर दीपक शिवदसानी की इस फिल्म में सलमान के साथ एक्ट्रेस नगमा लीड रोल में नजर आई थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल करते हुए उस वक्त 14 करोड़ का कलेक्शन किया था।

    सनम बेवफा (Sanam Bewafa) 

    1991 में निर्देशक सावन कुमार तक की फिल्म सनम बेवफा से सलमान खान ने हिट फिल्मों की हैट्रिक लगाई। मल्टी स्टारर इस फिल्म में उनकी एक्टिंग का अलग लेवल देखने को मिला था। बात बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कमाई के बारे में की जाए तो वह 5.5 करोड़ रहीं, जो उस दौर के हिसाब से असरदार थी। 

    साजन (Saajan)

    बैट टू बैक तीन हिट फिल्म देने के बाद सलमान खान के करियर पर ब्रेक लगा और कुर्बान, पत्थर के फूल जैसी मूवीज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं। लेकिन इनकी भरपाई उन्होंने फिल्म साजन की अपार सफलता के जरिए कर डाली। संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के साथ सलमान ने इस मूवी के जरिए दर्शकों का खबू मनोरंजन किया। बॉक्स ऑफिस पर साजन का कलेक्शन 10 करोड़ रहा था। 

    हम आपके हैं कौन (Hum Aapke Hain Koun)

    साजन के बाद सलमान खान की हिट फिल्मों का सिलसिला एक दम से थम सा गया और लव, सूर्यवंशी, जागृती, निश्चय, एक लड़का एक लड़की, चंद्रमुखी और दिल तेरा आशिक जैसी 7 फिल्में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी। लेकिन फिर राजश्री की हम आपके कौन के जरिए सलमान ने जोरदार कमबैक किया।

    ये मूवी हिंदी सिनेमा की कल्ट मूवी में शुमार हुई। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 72.74 करोड़ का रिकॉर्डतोड़ कारोबार किया था और ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बनी। 

    ये भी पढ़ें- 'बागी से लेकर दबंग तक', 34 साल में Salman Khan ने लिखी 4 फिल्मों की कहानियां