Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रही थी कंपनी, भाईजान ने किया भांडाफोड

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Fri, 03 May 2019 10:33 AM (IST)

    Salman khan alert to fans सलमान खान ने अपने ट्वीट में एक कंपनी के फर्जीवाड़े का भांडाफोड़ किया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Salman Khan के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रही थी कंपनी, भाईजान ने किया भांडाफोड

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) के सारे दुनिया में लोग कितने दीवाने हैं ये बात तो सभी जानते हैं। भाईजान फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'भारत' के प्रमोशन में बिजी हैं। लेकिन इसी बीच सलमान खान अपने सोशल अकाउंट ट्विटर पर एक ट्वीट किया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। अपने पोस्ट में सलमान ने एक फर्जीवाड़े का भांडाफोड़ किया है और फैंस को सतर्क रहने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है जो बिजनोर के एक इवेंट का है। इस पोस्टर में बताया जा रहा है कि बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन (Being Human Foundation) एक इवेंट आयोजित करने जा रही है। इतना ही नहीं खुद सलमान खान इस इवेंट को होस्ट करेंगे। इतना ही नहीं पोस्टर में सलमान खान की फोटो के अलावा गुरु रंधावा (Guru Randhawa), नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), अरमान मालिक (Armaan Malik) और अमाल मालिक (Amaal Malik) जैसे फेमस गायकों की फोटो भी लगी हुई है।  पोस्टर के साथ इवेंट के पते और टाइम की भी जानकारी दी गई है। बताया गया है कि ये इवेंट 4 मई, शनिवार शाम 6 बजे बिजनोर में होगा।

    अब सलमान खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस पोस्टर को शेयर कर इस फर्जीवाड़े का भांडाफोड़ किया है। सलमान ने लिखा है, ना तो मैं और ना ही बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन इस इवेंट से किसी भी रूप में जुड़े हैं। सलमान के इस ट्वीट का साफ मतलब है कि भाईजान ने अपने फैंस को सतर्क रहने को कहा है। वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान जल्द ही ‘भारत’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ भी लीड रोल में होंगी।

     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप