Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के डायरेक्टर ने बताया, इसलिए नहीं लिखते Salman और Katrina के लिए लव सीन

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Wed, 01 May 2019 06:08 PM (IST)

    salman khan and katrina Kaif Movie Bharat अली अब्बास जफर ने सलमान और कटरीना की जोड़ी पर कमेंट किया है। उन्होंने बताया है कि क्यों वो इन दोनों के लिए ...और पढ़ें

    Hero Image
    भारत के डायरेक्टर ने बताया, इसलिए नहीं लिखते Salman और Katrina के लिए लव सीन

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ की फिल्म 'भारत' सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में एक बार फिर सलमान और कैटरीना की जोड़ी बड़े पर्दे पर रोमांस करती नजर आएगी। फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दोनों की कैमेस्ट्री को लेकर बात हो रही है। अब तो 'भारत' का निर्देशन कर रहे अली अब्बास जफर ने दंबग खान की इस जोड़ी पर कमेंट किया है और सलमान-कैटरीना के लव सीन्स को लेकर बयान दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल निर्देशक अली अब्बास जफर ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें इन दोनों के बीच लव सीन बनाने की जरूरत ही नहीं पड़ती हैं। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा कि उन्हें लगता है कि वो सलमान और कैटरीना के बीच कभी लव सीन नहीं लिख सकते। उनका कहना है, ' जब भी सलमान खान-कैटरीना को देखते हैं तो आप दर्शक खुद ही समझ जाते हैं कि ये दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हैं।'

    बता दें कि सलमान खान और कैटरीना कैफ ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है और फिल्म टाइगर जिंदा है में तो दोनों स्टार्स के साथ अली अब्बास जफर ने भी काम किया था। उस दौरान तीनों के काम को काफी पसंद किया गया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था। इंटरव्यू में अली अब्बास जफर ने यह भी कहा कि सीन जितना संभव हो सकता है उतने सरल बनाए गए हैं। दोनों ही गुड लुकिंग स्टार्स हैं।'

    वहीं फिल्म भारत का नया गाना 'चाशनी' र‍िलीज हो गया है। नए गाने में लंबे वक्त बाद कटरीना कैफ और सलमान खान का ऑनस्क्रीन रोमांस देखने को मिल रहा है। गाने का म्यूज‍िक व‍िशाल-शेखर ने द‍िया है। गाने को अभ‍िजीत श्रीवास्तव ने आवाज दी है। गौरतलब है कि फिल्म 'भारत' सलमान खान और कटरीना कैफ के अलावा दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं, जिसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। फिल्म 5 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Ishqe-di-chashni #ChashniSong (Full Song Link in bio) @bharat_thefilm @aliabbaszafar @atulreellife #BhushanKumar @katrinakaif @tabutiful @apnabhidu @sonalikul @dishapatani @whosunilgrover @norafatehi @iaasifsheikhofficial @vishaldadlani @shekharravjiani #AbhijeetSrivastava @kamil_irshad_official @vaibhavi.merchant @nikhilnamit @reellifeproduction @skfilmsofficial @tseries.official

    A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on