Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salaar: प्रभास की 'सालार' से सामने आया पृथ्वीराज सुकुमारन का फर्स्ट लुक, रफ एंड टफ गेटअप में लगें इंप्रेसिव

    Salaar actor Prithviraj Sukumaran first look out now केजीएफ 2 डायरेक्टर प्रशांत नील अपनी अगली फिल्म सालार को लेकर अब तक कई अपडेट शेयर कर चुके हैं। अब रविवार को उन्होंने एक फिल्म के एक और एक्टर का लुक जारी किया है।

    By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Sun, 16 Oct 2022 11:26 AM (IST)
    Hero Image
    Salaar makers revealed Prithviraj Sukumaran first look after Prabhas, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Salaar actor Prithviraj Sukumaran first look out now: केजीएफ 2 की सफलता से गदगद फिल्म के मेकर्स अब एक और मास्टरपीस सालार लेकर आ रहे हैं। अब तक फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी तो शेयर नहीं की गई है, लेकिन एक-एक कर फिल्म के किरदारों से पर्दा उठाया जा रहा है। सलारा में प्रभास और श्रुति हसन लीड रोल निभा रहे हैं। इनके बाद अब एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है, जिसने फैंस की दिलचस्पी को और बढ़ा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Kantara Day 2 Box Office: दूसरे दिन ही साउथ की कंटारा ने दिखाया भौकाल, नाराज देवता की कहानी लोगों को आई पसंद

    सुकुमारन के बर्थडे पर दिया सरप्राइज

    साउथ एक्टर और फिल्ममेकर पृथ्वीराज सुकुमारन साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बेहद पॉपुलर स्टार हैं। पृथ्वीराज आज यानी 16 अक्टूबर को अपना बर्थडे मना रहे हैं। ऐसे में सालार के मेकर्स ने उन्हें सरप्राइज देते हुए फिल्म से उनका फर्स्ट लुक जारी किया है और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। जारी किए गए पोस्टर में पृथ्वीराज रफ एंड टफ लुक में नजर आ रहे हैं।

    रफ एंड टफ लुक में लगें इंप्रेसिव

    उनके चेहरे पर कई सारे चोट के निशान दिख रहे हैं। गले में भारी चोकर पहने और माथे पर काला टीका लगाए पृथ्वीराज का इंटेंस लुक डरा देने वाला है। सालार में वह वर्धाराज मन्नार की भूमिका में नजर आएंगे। अब वह फिल्म प्रभास के खिलाफ हैं या उनके साथ यह तो ट्रेलर सामने आने के बाद ही पता चलेगा। पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, यह हैं सालार के वर्धाराज मन्नार...पैरलल या मेनस्ट्रीम, अर्थ हाउस या कमर्शियल, उन्होंने हमेशा एक एंटरटेनिंग और आकर्षक अभिनय के साथ संतुलन बनाए रखने की कोशिश की है। सबसे वर्सेटाइल पृथ्वीराज को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई। यहां देखें पृथ्वीराज सुकुमारन का फर्स्ट लुक,

    यह भी पढ़ें- Vikram Vedha Box Office Day 16:पूरे हफ्ते शांत रहने के बाद विक्रम वेधा ने शनिवार को किया चौंकाने वाला कलेक्शन

    जगपति बाबू भी हैं फिल्म का हिस्सा

    सालार में प्रभास, श्रुति और पृथ्वीराज के अलावा जगपति बाबू  भी शामिल हैं। विलेन के रूप में उनके खतरनाक लुक को मेकर्स पहले ही जारी कर चुके हैं। इनके अलावा फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम किरदार में हैं। सलार का प्रोडक्शन होमेबल फिल्म्स के बैनर तले विजय किरागंदूर कर रहे हैं। प्रभास के वर्कफ्रंट की बात करें को 'सालार' के अलावा वह फिल्म 'आदिपुरूष' और 'प्रोजेक्ट के' में नजर आएंगे।