Vikram Vedha Box Office Day 16:पूरे हफ्ते शांत रहने के बाद विक्रम वेधा ने शनिवार को किया चौंकाने वाला कलेक्शन
Vikram Vedha Box Office Day 16 collection वीकेंड पर चौंकाने वाली ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर विक्रम वेधा ने बीते दिन फिर से हैरान किया। पूरे हफ्ते शांत रहने के बाद फिल्म ने शनिवार को धमाका कर दिया।
नई दिल्ली, जेएनएन। Vikram Vedha Box Office Day 16 collection: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर विक्रम वेधा ने पूरे हफ्ते निराश करने के बाद वीकेंड पर एक बार फिर हैरान करने वाला कलेक्शन किया है। फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्तों से ज्यादा का वक्त हो चुका है और बीते दिन विक्रम वेधा का बॉक्स ऑफिस पर तीसरा शनिवार रहा। अब तक की परफॉर्मेंस देखते हुए लग रहा था कि फिल्म की बॉक्स ऑफिस से जल्द छुट्टी होने वाली है, लेकिन विक्रम वेधा ने एकदम से छलांग मारकर चौंका दिया है।
कई बार कर चुकी है हैरान
30 सितंबर को रिलीज हुई विक्रम वेधा के बॉक्स ऑफिस आंकड़े अब तक कई बार हैरान कर चुके हैं। कभी फिल्म 10 करोड़ कमा लेती है तो कभी पूरे दिन में सिर्फ 50 से 55 लाख ही जुटा पाती है। बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत करने वाली विक्रम वेधा की कमाई तीसरे-चौथे दिन ही गिरने लगी। हालांकि, फिल्म ने दोनों वीकेंड का फायदा उठाया और ज्यादा से ज्यादा से कलेक्शन करने की कोशिश की। बीच में मेकर्स ने फिल्म के टिकट के दाम भी गिरा दिए और हफ्ते के कुछ दिनों के लिए कीमत सिर्फ 100 रुपये रखी, लेकिन विक्रम वेधा फिर भी ज्यादा भीड़ इकट्ठा कर पाने में असमर्थ रही।
तीसरे शनिवार कमाए इतने करोड़
शुक्रवार को फिल्म ने 50 से 55 लाख के बीच का कलेक्शन किया था। जबकि शनिवार को कलेक्शन में कुछ उछाल आया। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 15 अक्टूबर को लगभग 1 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही विक्रम वेधा की भारत में कुल कमाई लगभग 75 करोड़ हो गई है। हालांकि, फिल्म अभी भी अपनी लागत निकाल पाने से दूर है। विक्रम वेधा का अब तक का कलेक्शन,
पहला दिन- Rs. 10.58 cr
दूसरा दिन- Rs. 12.51 cr
तीसरे दिन- Rs. 13.85 cr
चौथा दिन- Rs. 5.39 cr
पांचवा दिन- Rs. 5.77 cr
छठवां दिन- Rs. 7.21 cr
सातवां दिन- Rs. 3.26 cr
आठवां दिन- Rs. 2.54 cr
नौवां दिन- Rs. 3.94 cr
दसवां दिन- Rs. 3.96 cr
ग्यारहवां दिन- Rs. 1.47 cr
बारहवां दिन- Rs. 1.29 cr
तेरहवां दिन- Rs. 1.03 cr
चौदहवां दिन- Rs. 1.08 cr
पंद्रहवां दिन- Rs. 0.50 cr
सोलहवां दिन- Rs. 1.00 cr
कुल कमाई~ Rs. 75.38 cr
बता दें कि ऋतिक और सैफ स्टारर विक्रम वेधा इसी नाम की तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है। दोनों ही फिल्मों को पुष्कर और गायत्री की जोड़ी ने डायरेक्ट किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।