Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salaam Venky: अजय देवगन के नेशनल अवॉर्ड के बाद काजोल ने कसी कमर, अपनी फिल्म सलाम वेंकी की रिलीज का किया ऐलान

    Salaam Venky Release Date  एक्ट्रेस काजोल काफी समय से अपनी फिल्म सलाम वेंकी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। कुछ समय पहले उन्होंने सेट से मुहूर्त की तस्वीरें शेयर की थीं। अब उन्होंने सोमवार को फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। 

    By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Mon, 03 Oct 2022 01:10 PM (IST)
    Hero Image
    Kajol starrer Salaam Venky Release Date, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। एक्टर अजय देवगन ने हाल ही में फिल्म तान्हाजी के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड अपने नाम किया है। अब उनकी पत्नी काजोल भी उनकी राह पर निकल पड़ी हैं। एक्ट्रेस ने अपनी नई फिल्म सलाम वेंकी के रिलीज डेट का ऐलान किया है, जिसे नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म में काम कर चुकी रेवती डायरेक्ट कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Vikram Vedha Day 3 Box Office:वीकेंड का फायदा उठाने से चूकी ऋतिक-सैफ की फिल्म, कमाई तो बढ़ी, मुनाफे से अभी दूर

    काजोल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज की जानकारी साझा की है। पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "सलाम वेंकी आपके नजदीकी सिनेमाघरों में इस साल 9 दिसंबर को रिलीज हो रही है।" सलाम वेंकी के कहानी की बात करें तो यह जीवन की चुनौतियों का सामना करते समय एक मां की अविश्वसनीय ताकत की सच्ची कहानी पर आधारित है। 

    सलाम वेंकी के लिए फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी पावर हाउस कही जाने वाली काजोल और रेवती ने हाथ मिलाया है। रेवती के निर्देशन में बन रही सलान वेंकी का प्रोडक्शन सूरज सिंह, श्रद्धा अग्रवाल और वर्षा कुकरेजा द्वारा किया जा रहा है। इनके साथ ही बीलाइव और रीटेक स्टूडियोज के बैनर भी फिल्म के निर्माण में जुड़े हुए हैं।

    यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan:जया बच्चन की सहेलियों को देख चिढ़ जाते हैं बिग बी, एक्ट्रेस ने कहा- बुढ्ढा हो गया है मेरा पति

    बता दें कि काजोल नवरात्रि के फेस्टिवल को काफी फॉलो करती हैं और उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म सलाम वेंकी की रिलीज डेट का ऐलान करने के लिए भी नवरात्रि का शुभ अवसर चुना। बीते दिन एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ मां दुर्गा की पूजा करते हुए भी नजर आई थीं।

    काजोल के वर्कफ्रंट की बात करें आखिरी बार वह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की फिल्म त्रिभंगा में नजर आई थीं। सलाम वेंकी के अलावा काजोल जल्द ओटीटी पर डेब्यू भी करने वाली हैं। एक्ट्रेस डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज द गुड वाइफ- प्यार, कानून और धोखा से अपना ओटीटी डेब्यू करेंगी।