Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salaam Venky: सलाम वेंकी से दो साल बाद काजोल की बड़े पर्दे पर वापसी, जानें- क्या है कहानी और स्टार कास्ट

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Mon, 05 Dec 2022 05:46 PM (IST)

    Salaam Venky बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल लंबे वक्त बाद बड़े पर्दे पर रेवती की फिल्म सलाम वेंकी से वापसी कर रही हैं। इस फिल्म में वो एक बाहुदर मां का किरदार निभा रही हैं जो अपने बीमार बेटे का सहारा बनी हुईं हैं।

    Hero Image
    Salaam Venky: Kajol returns to big screen after two years with Salaam Venky.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Salaam Venky: एक्ट्रेस काजोल दो साल बाद बड़ी पर्दे पर रेवती की फिल्म सलाम वेंकी से वापसी कर रही हैं। उनकी ये फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। सलाम वेंकी एक इमोशनल ड्रामा फिल्म है, जो एक मां-बेटे की जोड़ी के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां दोनों अपने जीवन के एक-एक पल के लिए लड़ते हुए नजर आने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये फिल्म एक मां सुजाता और उसके बेटे वेंकी की सच्ची कहानी पर आधारित है, जो ड्यूकेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित है और अपनी जिंदगी के हर पर को जीना चाहता है। फिल्म की रिलीज से पहले हम आपको फिल्म की कहानी के कुछ अनोखे पल और स्टार कास्ट से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिससे ये इमोशनल कहानी आपके दिल में घर कर सकती है।

    ऐसा होगा काजोल का किरदार

    सलाम वेंकी में सुजाता के किरदार में नजर आने वाले हैं, जो अपने बीमार बेटे के साथ साये की तरह रहती है और उसकी हर इच्छा को पूरी करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अंत में वो अपने बेटे की अंतिम इच्छा को पूरी करने से मना कर देती है, जिससे मां-बेटे के बीच दूरियां आ जाती हैं।

    ऐसा है विशाल जेठवा का किरदार

    इस फैमिली ड्रामा फिल्म में विशाल जेठवा एक बीमार लड़के का किरदार निभा रहे हैं, जो दिल का काफी जिंदादिल है और उनकी कई इच्छाएं हैं। जिन्हें पर अपनी मौत से पहले पूरा करना चाहता है। फिल्म में वेंकी को एक ऐसी बीमारी है, जिसके चलते वो चल-फिर नहीं सकता, जो उसको हर रोज मौत के करीब ले जा रही है, लेकिन मां सुजाता और व्हीलचेयर को सहारा हैं।

    पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगी अहाना कुमरा

    समाल वेंकी में अहाना कुमरा एक पत्रकार की भूमिका में नजर आने वाली हैं, जहां वो वेंकी की कहानी को लोगों तक पहुंचाती हुई नजर आ सकती हैं।

    आमिर कर रहे हैं कैमियो

    काजोल, विशाल जेठवा और अहाना कुमरा अभिनीत इस फिल्म में बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान स्पेशल अपीरियंस में नजर आने वाले हैं। साथ ही ट्रेलर में भी उनकी झलक को दिखाया गया है, जो कि फैंस के लिए एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। फैंस को भाया ट्रेलर हाल ही में मेकर्स ने सलाम वेंकी का ट्रेलर रिलीज किया है, जिसको फैंस द्वारा खूब पसंद किया गया था। ट्रेलर में एक बीमार बेटे और उसकी मां के बीच इमोशनल बॉन्ड को दिखाया गया है, जो अपने बेटे के बीमार होने के बावजूद भी सपने दिखाने में कोताही नहीं बरत रही हैं और साथ ही उनके सपनों को पंख भी दे रही हैं।  

    ये सितारें भी आएंगे नजर

    इस इमोशनल ड्रामा फिल्म में कॉजोल और विशाल जेठवा के साथ-साथ अहाना कुमरा, प्रकाश राज, राहुल बोस, राजीव खंडेलवाल, रिद्धि कुमार, अनंत महादेवन भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।

    इस दिन रिलीज होगी समाल वेंकी

    मां-बेटे की जोड़ी पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन तमिल की जानी-मानी एक्ट्रेस रेवती ने किया है। ब्लाइव प्रोडक्शन और आरटेक स्टूडियो के बैनर तले बनी सलाम वेंकी 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: Kartik Aaryan ने अपनी शादी की प्लानिंग से पहले मां की सलाह पर कर रहे हैं काम, कहा- ‘मैं ध्यान नहीं भटकाना …’