Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kartik Aaryan ने अपनी शादी की प्लानिंग से पहले मां की सलाह पर कर रहे हैं काम, कहा- ‘मैं ध्यान नहीं भटकाना …’

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Mon, 05 Dec 2022 03:25 PM (IST)

    भूल भुलैया 2 से लोगों के दिल में खास जगह बनाने वाले अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अब खुलासा किया है कि वो इन दिनों अपनी मां की सलाह पर काम कर रहे हैं।

    Hero Image
    Kartik Aaryan is worked on his mother advice before planning of his wedding.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kartik Aaryan: बॉलीवुड के नए सुपरस्टार कार्तिक आर्यन इन दिनों हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई अपनी फिल्म फ्रेडी को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस फिल्म में कार्तिक पहली बार ग्रे किरदार में नजर आ रहे हैं, जो कि उनके चाहने वालों को खूब पसंद का रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब कार्तिक आर्यन ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ शादी की प्लानिंग को लेकर बात की है। अभिनेता समाचार वेबसाइट न्यूज 18 की खबर के अनुसार कार्तिक आर्यन से जब उनकी शादी की प्लानिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मेरी मां चाहती हैं कि मैं घर बसाने से पहले तीन से चार साल तक काम करूं। वो नहीं चाहतीं कि मेरा ध्यान बंटे। इस वक्त मैं अपने काम पर फोकस कर रहा हूं, शुक्र है कि अभी तक मुझे पर मेरी फैमिली का कोई प्रेशर नहीं है। मेरे जीवन में प्यार के लिए निश्चित रूप से जगह है।

    किसी भी भाषा की फिल्म में नहीं है झिझक

    इसी इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या वो हिंदी के अलावा और दूसरी भाषाओं में भी हाथ आजमाना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, मुझे किसी भी भाषा की फिल्म करने में कोई झिझक नहीं है, लेकिन ये पूरी तरह से स्क्रिप्ट पर निर्भर करता है कि मैं तेलुगु या तमिल फिल्म करना पसंद करूंगा या नहीं।

    हाल ही में कार्तिक आर्यन को 2 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म फ्रेडी में देखा गया है। इस फिल्म में कार्तिक ने एक्ट्रेस अलाया एफ के साथ मुख्य किरदार निभाया है। शशांक घोष के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उन्होंने एक दांतों के डॉक्टर का किरदार निभाया है, जो अपने अकेलेपन से जूझ रहा है। साथ ही फिल्म में उनकी एक्टिंग की डार्क साइड दिख रही है।

    कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्में

    वहीं, अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो अगले साल रिलीज होने वाली फिल्म शहजादा में एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ नजर आने वाले हैं। उनकी ये फिल्म 10 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कार्तिक आर्यन की ये फिल्म साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैकुंठप्रेमुलु का आधिकारिक रीमेक है।

    इसके अलावा वो सत्य प्रेम की कथा में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ रोमांस करते हुए दिखाई देंगे। जानकारी के मुताबिक इस वक्त उनकी इस फिल्म की शूटिंग गुजरात में चल रही है।

    यह भी पढ़ें: Lucky Ali की जमीन पर हो रहा है अवैध कब्जा, सिंगर ने DGP से लगाई मदद की गुहार