Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucky Ali की जमीन पर हो रहा है अवैध कब्जा, सिंगर ने DGP से लगाई मदद की गुहार

    By Aditi YadavEdited By:
    Updated: Mon, 05 Dec 2022 01:27 PM (IST)

    Lucky Ali बॉलीवुड के फेमस सिंगर और एक्टर लकी अली इन दिनों एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअलस सिंगर की बंगलूरू वाली जमीन पर भू-माफिया द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है ।

    Hero Image
    lucky Ali, Lucky Ali Farm Illegally Encroached

     नई दिल्ली, जेएनएन।  Lucky Ali: 90 के दशक के फेम सिंगर लकी अली (Lucky Ali) को बॉलीवुड का सिंगिंग सेंसेशन भी कहा जाता है। उन्होंने अपने दौर में पॉप कल्चर को बॉलीवुड में एक अलग मुकाम हासिल करवाया था। इन दिनों सिंगर एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार अपने किसी गाने की वजह से नहीं बल्कि सिंगर इन दिनों एक परेशानी से गुजर रहे हैं और उन्होंने  पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लकी अली ने DGP कर्नाटक से मांगी मदद

    बता दें सिंगर की बेंगलुरु वाली जमीन पर भू-माफिया द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने लोकल पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन उन्हें पुलिस से कोई मदद नहीं मिली, जिसके बाद लकी अली ने DGP कर्नाटक से मदद मांगी और अपनी परेशानी को सोशल मीडिया पर भी साझा किया।

    फेसबुक पर शेयर किया पोस्ट

    सिंगर ने अपने पोस्ट में लिखा- प्रिय- मेरा नाम मकसूद महमूद अली है। मैं दिवंगत एक्टर और कॉमेडियन महमूद अली का बेटा हूं और लकी अली के नाम से जाना जाता हूं। मैं अभी काम की वजह से दुबई में हूं, इसलिए आपकी मदद की जरूरत है। दरअसल, मेरे फार्म में, जो कि एक ट्रस्ट प्रॉपर्टी है और केंचनहल्ली येलहंका में स्थित है। उसपर अवैध तरीके से बेंगलुरु के भू-माफिया सुधीर रेड्डी और मधु रेड्डी ने कब्जा कर लिया है। उसने अपनी पत्नी जो कि IAS अधिकारी है और नाम रोहिणी सिंधूरी है, उनकी मदद से ये किया है। रोहिणी अपने फायदे के लिए राज्य की सुविधाओं का गलत इस्तेमाल कर रही हैं। वो लोग जबरन मेरे फार्म में घुस आए हैं और जरूरी दस्तावेज दिखाने से मना कर रहे हैं। इस पोस्ट में सिंगर ने यह भी लिखा है कि इस जमीन पर वह पिछले 50 साल से रह रहे हैं। आगे लिखा- मेरा परिवार और छोटे बच्चे अकेले हैं. मुझे स्थानीय पुलिस से कोई मदद नहीं मिल रही है। जो वास्तव में अतिक्रमणकारियों का समर्थन कर रहे हैं।  7 दिसंबर को अंतिम अदालत की सुनवाई से पहले झूठे कब्जे को साबित करने की कोशिश करने वालों को इस अवैध गतिविधि को रोकने के लिए मैं आपकी मदद चाहता हूं। कृपया हमारी मदद करें। 

    फिल्मों में भी एक्टिंग कर चुके हैं लकी 

    बता दें सिंगर अपने बच्चों के साथ बंगलूरू में रहते हैं। सिंगर का पहला एल्बम सुनो 1996 में रिलीज हुआ था। साल 2000 में आई फिल्म 'कहो ना प्यार है' में दो सुपरहिट गाने गाकर वह रातों रात फेमस हुए थे। सिंगर के अलावा उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है। हालांकि साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'तमाशा' में गाना गाने के बाद के बाद उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली।

    यह भी पढ़ें- Esha Kansara Wedding: एक्ट्रेस ईशा कंसारा ने रचाई बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ अमित संग शादी, शेयर की तस्वीरे