Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब रिलीज होगी सलमान खान की फिल्म Kick 2? साजिद नाडियावाला ने एक्शन ड्रामा को लेकर किया खुलासा

    साजिद नाडियावाला ने काफी समय पहले ये घोषणा की थी कि वो बहुत जल्द एक्शन फिल्म किक का सीक्वेल लेकर आने वाले हैं। अब इस फिल्म को लेकर खबर आ रही है कि इसकी शूटिंग साल 2025 तक शुरू हो सकती है। सलमान खान फिलहाल सिकंदर 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। साजिद नाडियाडवाला ने किक के जरिए अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Tue, 23 Jul 2024 12:36 PM (IST)
    Hero Image
    सलमान खान कब लेकर आ रहे किक 2

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। सलमान खान की फिल्म किक को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था। साल 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म की झलकियां दर्शकों के दिमाग में अभी भी साफ हैं। इस फिल्म में जैकलीन फर्नाडिज लीज किरदार में नजर आई थीं। इस बीच खबर आई थी कि मेकर्स बहुत जल्द फिल्म के सीक्वल का प्लान कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब रिलीज होगी फिल्म

    रिपोर्ट की मानें तो किक 2, 2025 तक ऑन फ्लोर आ सकती है। मिड डे की खबर के अनुसार साजिद नाडियाडवाला डेविल की स्टोरी को आगे ले जाना चाहते हैं। फिल्म निर्माता इस समय सलमान खान के साथ सिकंदर में व्यस्त हैं। हालांकि इसको लेकर बातचीत शुरू हो गई है लेकिन अभी इसमें समय लग सकता है। बता दें कि सलमान खान और साजिद खान के बीच दोस्ती काफी गहरी है और दोनों किक 2 को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। हालांकि इसकी कोई ऑफिशियल एनाउंसमेंट नहीं हुई है।

    यह भी पढ़ें: Sikandar की स्टार कास्ट में शामिल हुए बाहुबली के कटप्पा, निभाएंगे ये अहम किरदार

    लोगों ने किक को लेकर पूछे सवाल

    इससे पहले किक के बारे में बात करते हुए साजिद नाडियावाला ने कहा था, 'मैंने किक के जरिए खुद को एक डायरेक्टर के तौर पर लॉन्च किया। डिजिटल दुनिया में अभी भी लोग इस बारे में जानने को लेकर उत्सुक हैं कि फिल्म कब आ रही है? लोग मेरे से इस बारे में सवाल कर रहे हैं। तो मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि फिल्म ऑन पेपर है और इसको लेकर काम चल रहा है।'

    बता दें कि सलमान खान इन दिनों रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म सिकंदर की शूटिंग में व्यस्त हैं। ये फिल्म ईद के मौके पर साल 2025 में रिलीज होगी। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी जिसमें सलमान खान एक दमदार रोल में नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें: Sikandar: शूटिंग के बीच आई 'सिकंदर' की अपडेट, मोबाइल के साथ दिखा Salman Khan का फिरोजा ब्रेसलेट