Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साजिद खान ने बताया- वाजिद को हुआ था कोरोना वायरस, मगर इस वजह से हुई मौत

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Tue, 02 Jun 2020 11:02 AM (IST)

    Sajid Khan On Wajid Khan Death साजिद खान ने बताया कि वाजिद खान कोरोना वायरस संक्रमित थे और उनकी मौत कार्डिएक अरेस्ट से हुई।

    साजिद खान ने बताया- वाजिद को हुआ था कोरोना वायरस, मगर इस वजह से हुई मौत

    नई दिल्ली, जेएनएन। मशहूर संगीतकार वाजिद खान का सोमवार सुबह मुंबई में निधन हो गया। उनके निधन की खबर आने के बाद पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है। उनके निधन के कारण से जुड़ी रिपोर्ट्स भी सामने आ रही हैं, जिनमें कुछ रिपोर्ट्स में निधन की वजह से कोरोना वायरस तो किसी में किडनी में हुई दिक्कत को बताया जा हा है। हालांकि, अब उनके भाई साजिद खान ने इससे जुड़ी जानकारी शेयर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साजिद खान ने वाजिद के निधन के बाद यह कंफर्म कर दिया है कि वाजिद कोविड-19 पॉजिटिव थे। साजिद ने यह भी बताया कि वाजिद को पहले से किडनी से जुड़ी कई दिक्कते भी थीं, लेकिन उनकी मौत कार्डिएक अरेस्ट से हुई। साजिद के बयान के बाद वाजिद की हेल्थ को लेकर जानकारी स्पष्ट हो गई है। बता दें कि निधन के बाद वाजिद को मुंबई के वर्सोवा मुस्लिम कब्रिस्तान में दफनाया गया। ये वही कब्रिस्तान है जहां एक महीने पहले बॉलीवुड एक्टर इरफान ख़ान को दफनाया गया था। देश में फिलहाल लॉकडाउन चल रहा है ऐसे में वाजिद की अंतिम यात्रा में करीब लोग ही शामिल हो पाए। वाजिद की अंतिम यात्रा में उनका भाई साजिद ख़ान, उनकी पत्नी और बच्चे शामिल हुए।

    वाजिद खान की मां कोरोना वायरस पॉजिटिव, एक दिन पहले हुआ था बेटे का निधन

    वहीं खबरें ये भी आ रही हैं कि वाजिद की मां रज़िना खान भी कोरोना वायरस से संक्रमित है। एक वेबसाइट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वाजिद की मां का मुंबई के सुराना सेठिया अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। वाजिद खान का भी इसी अस्पताल में ही किडनी का इलाज चल रहा था। हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि वाजिद की मां पहले ही संक्रमित पाई गई थीं।

    वाजिद को उनकी गानों और जिंदादिली के लिए हमेशा याद किया जाएगा। सेलेब्स से लेकर आम लोगों तक, सोशल मीडिया पर हर कोई वाजिद खान को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद कर रहा है।