Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वो एक चेन स्मोकर...'Ahaan Panday के एक्टिंग क्लास के एक पुराने साथी ने खोले कृष कपूर के राज, कहा - 'मुझे नफरत'

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 07:59 PM (IST)

    अहान पांडे इस समय सैयारा की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग के साथ इतिहास रच दिया। फिल्म की कहानी सीधा लोगों के दिलों तक पहुंची और अहान रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बन गए। वहीं अब उनके कई पुराने वीडियो भी सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं।

    Hero Image
    अहान पांडे को थी सिगरेट पीने की आदत (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अहान पांडे फिल्म सैयारा के बाद से रातोंरात स्टार बन गए। फिल्मी पर्दे के साथ-साथ दर्शकों के दिलों में भी उन्होंने जगह बनाई। फिल्म सैयारा में कृष कपूर को उनके अभिनय के लिए सभी पसंद कर रहे हैं। वहीं आजकल सोशल मीडिया पर अहान के पुराने वीडियोज भी खूब तैर रहे हैं। ये वो समय था जब एक्टर डब्समैश बनाया करते थे। इसी बीच, एक पॉडकास्ट से एक पुराना वीडियो रेडिट पर आया है जिसमें यूट्यूबर निखिल पांडे उर्फ कैप्टन सिनबाद, अहान के बारे में बात कर रहे हैं। दोनों साथ में एक एक्टिंग वर्कशॉप में गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूट्यूबर ने बताया हमेशा आते थे लेट

    अहान के बारे में बात करते हुए,निखिल ने कहा,"अहान पांडे, वह वहां था। वह हमेशा देर से आता था, बहुत ज्यादा स्मोक करता था। वह 21 साल का लड़का था। मुझे लगता है कि वह एक अभिनेता बनने की कोशिश कर रहा था। हालांकि, वह एक बेहतरीन एक्टर था। यह अजीब था क्योंकि मैं इस आदमी से नफरत करना चाहता था। वह हमेशा देर से आता था। वह एक फिल्म स्टार का बेटा है, थोड़ा बेवकूफ, लेकिन कैमरे पर शानदार।"

    यह भी पढ़ें- कौन हैं मोहित सूरी के लकी चार्म Shaad Randhawa, हर फिल्म में आते हैं नजर ? मुमताज से है गहरा नाता

    कोई भी सीन करने के लिए हो जाते थे राजी

    यूट्यूबर ने कहा,"उसे (अहान) एक समलैंगिक लव सीन दिया गया था जिसमें एक प्रेमी को दूसरे को दवा देनी होती है क्योंकि दूसरे को एड्स है। यह वाकई बहुत दर्दनाक था। मैं सोच रहा था अच्छा हुआ मुझे वो सीन नहीं मिला। लेकिन उसने बस इसे ले लिया और इसे बखूबी निभाया। मुझे लगता है कि उसने सीधे उस लड़के के साथ संबंध बनाए। उसने उस लड़के को पहले से नहीं बताया था। वह लड़का बस ऐसे ही चलता रहा क्योंकि वह भी एक कमिटेड अभिनेता था।"

    क्या है सैयारी की कहानी

    वहीं बात करें अहान की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'सैय्यारा' की तो फिल्म की कहानी एक महत्वाकांक्षी गायक कृष कपूर और एक उभरती पत्रकार वाणी बत्रा के इर्द-गिर्द घूमती है। जैसे-जैसे उनका प्यार परवान चढ़ता है, उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। फिल्म की कहानी एक ऐसे साउंडट्रैक पर आधारित, जो पहले से ही दिल जीत रहा है। यह फ़िल्म रोमांस, महत्वाकांक्षा और भावनात्मक ड्रामा का मिश्रण है।

    यह भी पढ़ें- Saiyaara की वजह से कर्जे में डूबे Anupam Kher, बोले - 'अब तक नहीं चुका पाया...'