बाप रे बाप! एक शो के लिए Arijit Singh चार्ज करते हैं इतने करोड़, इस म्यूजिक कंपोजर ने किया खुलासा
बंगाल के रहने वाले अरिजीत सिंह के गानों का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। लाइव परफॉर्मेंस हो या फिल्मों में उनके गाने ऑडियंस सिंगर की तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं। हाल ही में एक म्यूजिक कंपोजर ने बताया कि एक शो के लिए अरिजीत सिंह कितने पैसे चार्ज करते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2013 में श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर के साथ एक के साथ-साथ अरिजीत सिंह भी रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बन गए थे। इस फिल्म के गाने 'तुम ही हो' ने उन्हें पहचान दिलाई थी और तब से लेकर अब तक सिंगर एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर और सोलफुल गाने ऑडियंस को दे चुके हैं।
नेहा कक्कड़ के बाद वहीं एक ऐसे सिंगर हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर अच्छी खास प्रशंसकों की लिस्ट है। इन दिनों अरिजीत सिंह एक बार फिर से फैंस के दिलों पर अपने गाने 'धुन' से राज कर रहे हैं। हाल ही में एक म्यूजिक कंपोजर ने बताया कि वह एक शो करने के लिए कितनी फीस लेते हैं।
एक शो के लिए इतनी फीस लेते हैं अरिजीत सिंह
राम लीला और ब्लैक जैसी फिल्मों में और रणबीर कपूर की 'सांवरिया' के म्यूजिक डायरेक्टर मोंटी शर्मा ने एक न्यूज वेबसाइट को इंटरव्यू देते हुए सिंगर अरिजीत सिंह की फीस का खुलासा किया है और साथ ही बताया कि म्यूजिक इंडस्ट्री में ट्रेंड किस तरह से चेंज हो रहा है। उन्होंने कहा,
यह भी पढ़ें- भारत में वायरल हो रहा Ed Sheeran का 'Sapphire', अरिजीत सिंह के गाने से मिली थी इंस्पिरेशन
"जब अरिजीत मेरे पास आता था और बैठता था, तो वह छह घंटे तक बैठा रहता था"। अब वह एक एक शो में परफॉर्म करने के लिए 2 करोड़ रुपए चार्ज करता है। अगर किसी को उनके साथ शो करना है, तो उन्हें 2 करोड़ रुपए देने होंगे। पहले लोग रेडियो और टीवी पर गाने सुनते थे, लेकिन अब उनके पास यूट्यूब पर सब उपलब्ध है, तो एक्सपोजर सबके लिए बढ़ गया है"।
Photo Credit- Instagram
90% पैसा किसके पास जाता है?
मोंटी ने आगे बताया, "ओटीटी और यूट्यूब पर पैसा बहुत ही ज्यादा है। अगर मैं 15-20 लाख में कोई गाना कर रहा हूं, तो उसके 90 परसेंट राइट्स ऑडियो कम्पनी ले लेती है। वो लोग बहुत पैसा कमाते हैं। एक समय ऐसा भी था जब हम 2 लाख में पूरा गाना बना लेते थे, जिसमें ऑर्केस्ट्रा, 40 वॉयलन और काफी चीजें शामिल थीं, लेकिन जब मैंने खुद का ब्रांड नेम बना लिया और अच्छा काम किया तो, तो हर गाने के लिए 35000 रुपए लेता हूं"।
Photo Credit- Instagram
अरिजीत सिंह के करियर की बात करें तो उन्होंने अपनी शुरुआत एक सिंगिंग रियलिटी शो 'फेम गुरुकुल' से साल 2005 में की थी, जहां उन्होंने टॉप 5 कंटेस्टेंट में अपनी जगह बनाई थी। उस शो को भले ही सिंगर जीत नहीं पाए थे, लेकिन उसने उनके लिए इंडस्ट्री के रास्ते खोल दिए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।