Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में वायरल हो रहा Ed Sheeran का 'Sapphire', अरिजीत सिंह के गाने से मिली थी इंस्पिरेशन

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 10 Jun 2025 02:14 PM (IST)

    ग्लोबल स्टार Ed Sheeran इस वक्त अपने लेटेस्ट रिलीज Sapphire को लेकर सुर्खियों में हैं। सिंगर के गाने को भारत में जमकर प्यार मिल रहा है। इस गाने में मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने भी आवाज दी है। खास बात है कि इस गाने को बनाने की इंस्पिरेशन भी उन्हें अरिजीत के ही गाने से मिली थी। अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर।

    Hero Image
    एड शीरन के ‘सैफायर’ पर भारत में दीवानगी (Photo Credit- x)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ग्लोबल पॉप स्टार एड शीरन ने अपनी नई सिंगल सैफायर के साथ भारतीय फैंस का दिल जीत लिया है। इस गाने में बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख खान का कैमियो और अरिजीत सिंह की जादुई आवाज शामिल है। हाल ही में एड ने खुलासा किया कि उन्हें अरिजीत के एक मशहूर गाने को सुनकर ही ‘सैफायर’ बनाने की इंस्पिरेशन मिली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उस गाने से वह इतने प्रभावित हुए थे कि उन्होंने उनके साथ काम करने का फैसला किया। आइए जानते हैं इस सुपरहिट गाने की कहानी और इसके पीछे की खास बातें।

    ‘तुम ही हो’ ने बदली कहानी

    एड शीरन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में बताया कि उन्होंने पहली बार आशिकी 2 फिल्म में अरिजीत सिंह का गाना तुम ही हो सुना था। इस गाने की मधुरता और अरिजीत की आवाज ने उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने लिखा, “मैंने आशिकी 2 देखी और तुम ही हो सुना। अरिजीत की आवाज और गाने ने मुझे जादू में बांध लिया। मैंने उनसे संपर्क किया और कहा कि जब भी मौका मिले, मैं तुम्हारे साथ गाना चाहता हूं।”

    Photo Credit- X

    दोनों की मुलाकात लंदन में हुई, जहां अरिजीत के कॉन्सर्ट में एड ने उनके साथ पर्फेक्ट गाया और सैफायर का शुरुआती वर्जन सुनाया। अरिजीत ने तुरंत गाने के लिए इंस्ट्रूमेंट्स और मेलोडी के सुझाव दिए।

    ये भी पढ़ें- BTS फैंस के लिए खुशखबरी! मिलिट्री सर्विस से लौट रहे Jungkook समेत अन्य सिंगर्स, स्पेशल इवेंट पर एजेंसी का बयान

    भारत में बनी साझेदारी

    एड ने भारत दौरे के दौरान अरिजीत के साथ गाने को पूरा करने का फैसला किया। अरिजीत ने उन्हें अपने गृहनगर जियागंज, पश्चिम बंगाल में बुलाया। एड अपने पिता के साथ कोलकाता पहुंचे और वहां से साढ़े पांच घंटे की ड्राइव के बाद अरिजीत के घर गए। दोनों ने नदी पर नाव की सैर की और स्टूडियो में गाना रिकॉर्ड किया। 

    Photo Credit- X

    अरिजीत ने एड को पंजाबी बोलना और सितार बजाना सिखाया। एड ने अरिजीत को “सबसे प्रतिभाशाली इंसान” बताया और कहा कि यह अनुभव उनके लिए यादगार है।

    सैफायर का जादू

    सैफायर 5 जून 2025 को रिलीज हुआ और यह एड के आगामी एल्बम प्ले का तीसरा सिंगल है, जो 12 सितंबर को रिलीज होगा। गाने में पंजाबी बीट्स और भारतीय संगीत का मिश्रण है, जिसमें अरिजीत की आवाज और सितार ने चार चांद लगाए। गाने का वीडियो भारत में शूट हुआ है, जिसमें एड रिक्शा में घूमते, लोकल्स के साथ डांस करते और हुगली नदी के किनारे दिखते हैं। 

    ये भी पढ़ें- SS Rajamouli की SSMB29 में दिग्गज अभिनेता की हुई एंट्री, निभा सकते हैं अब तक का सबसे खतरनाक किरदार!