Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saira Banu की मेहनत पर Dilip Kumar ने फेरा था पानी, एक्ट्रेस ने बताया मुगल-ए-आजम के प्रीमियर का वो किस्सा

    Updated: Thu, 21 Dec 2023 08:45 PM (IST)

    Saira Banu And Dilip Kumar सायरा बानो (Saira Banu) ने गुरुवार को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें और साझा की जिसमें वह साड़ी पहने नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ बानो ने एक किस्सा भी साझा किया जो दिलीप कुमार (Dilip Kumar) से और उनकी साड़ियों से जुड़ा हुआ है। एक्ट्रेस को हमेशा से साड़ियों से बेहद प्यार था।

    Hero Image
    सायरा बानो और दिलीप कुमार (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Saira Banu And Dilip Kumar : दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री सायरा बानो (Saira Banu) ने जब से सोशल मीडिया यानी इंस्टाग्राम पर अपना डेब्यू किया है, तब से वह लगातार अपने फैंस के संग अपने पुराने किस्से सुनाती रहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है। गुरुवार को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें और साझा की, जिसमें वह साड़ी पहने नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ बानो ने एक किस्सा भी साझा किया जो दिलीप कुमार (Dilip Kumar) से जुड़ा हुआ है।

    यह भी पढ़ें- Saira Banu And Dilip Kumar Anniversary: ऐसे हुई थी दिलीप कुमार और सायरा की शादी, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो

    सायरा बानो को बचपन से था साड़ियां का शोक  

    सायरा बानो (Saira Banu) ने फिल्मी पर्दे पर अक्सर साड़ियां पहनी है। अब एक्ट्रेस ने इसे जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। उन्होंने अपनी साड़ी वाली तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, एक बच्चे के रूप में, मैं एक पेड़ पर चढ़ने वाली टॉमबॉय थी, लेकिन फिर भी मैं अप्पा जी की साड़ियों में उनके खूबसूरत पहनावे से मंत्रमुग्ध हो गई थी। मैं मुश्किल से 13 या 14 साल की थी जब अप्पा जी उपहारों के साथ लंदन पत्र भेजती थी। जहां एक बार उन्होंने मेरे कहने पर मुझे एक साड़ी भेजी थी। साड़ी दुनिया की सबसे खूबसूरत पोशाक है जो एक महिला की सुंदरता को उजागर करती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Saira Banu Khan (@sairabanu)

    अपने पहले वास्तविक साड़ी पल के बारे में बोलते हुए सायरा बानो ने आगे लिखा, “उपहारों के साथ, एक बार चमकदार लाल रंग से सजी हुई एक खूबसूरत सफेद और सुनहरी बनारसी साड़ी भी आई थी। बेशक, मैं इसे लपेटने की कोशिश में उस पर झपट पड़ी। जब तक सुल्तान भाई और अम्मा जी ने मदद नहीं की तब तक मैं इधर-उधर फिसल रही थी। जैसे ही मैंने इसे लपेटा तो सुल्तान भाई ने मेरी तस्वीरें लीं, जिसमें मैं शर्मा रही थी। साड़ी को लकड़ी की खूंटी की तरह पकड़ रही थी और लुक को पूरा करने के लिए कानों में बालियां पहनी थी।

    दिलीप कुमार के लिए जब पहनी थी साड़ी

    इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि एक बार उन्होंने दिलीप कुमार को खुश करने के लिए साड़ी पहनी थी, लेकिन उस दौरान ऐसा हुआ कि एक्टर उन्हें साड़ी में देख नहीं पाए। एक्ट्रेस ने आगे लिखा, छुट्टियों के दौरान, हमें मुगल-ए-आजम के प्रीमियर का इनविटेशन आया था। ऐसे में मेरी मां ने सबसे खूबसूरत साड़ी तैयार की। मेरा विचार यह था कि साहब (दिलीप कुमार) मेरी तरफ ध्यान दें, लेकिन हुआ ये कि साहब प्रीमियर से गायब रहे।

    साहब से शादी के बाद बदला था वार्डरोब

    यह भी पढ़ें- Dilip Kumar Birth Anniversary: दिलीप कुमार की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुईं Saira Banu, साझा की 'साहब' संग पुरानी यादें

    आगे एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने साहब से शादी की थी तो क्रेप साड़ियों में से उन्होंने मुझे फुलदार कपड़े पहनने के लिए राजी किया था। उन्होंने हंसते हुए कहा था कि पठान की “बीवी” देखने में काफी आकर्षक लगनी चाहिए। जब मैंने उनसे शादी की तो मैं काफी पतली थी और मेरी अलमारी में रंग बदल गया था जिसे वह सफेद से ऑफ व्हाइट, क्रीमी और बेज रंग में पसंद करते थे। मैं अब भी श्वेत और गैर श्वेत के पक्ष में हूं।''